294 पशुओं का नि:शुल्क ईलाज
लासन्स क्लब हिरणमगरी एंव लायन्स क्लब नीलाजंना के साझे में पशुपालन विभाग के सहयोग से आज वल्ल्भनगर तहसील के चौहानों का गुड़ा गांव में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 294 पशुओं का नि:शुल्क ईलाज कर उनकें मालिकोंको नि:शुल्क दवा प्रदान की गई।
लासन्स क्लब हिरणमगरी एंव लायन्स क्लब नीलाजंना के साझे में पशुपालन विभाग के सहयोग से आज वल्ल्भनगर तहसील के चौहानों का गुड़ा गांव में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 294 पशुओं का नि:शुल्क ईलाज कर उनकें मालिकोंको नि:शुल्क दवा प्रदान की गई। कार्यक्रम संयोजक उम्मेदसिंह तलेसरा ने बताया कि पहली बार गांव में आयोजित इस पशु चिकित्सा शिविर में पशुओं में मौसमी बीमारियंा पायी गई। जिनका पशु चिकित्सकों द्वारा ईलाज किया गया। इस अवसर पर लायन्स क्लब हिरणगमरी अध्यक्ष मंजू शर्मा, लायन्स क्लब नीलांजना अध्यक्ष श्रीमती संतोष मेहता, जे.के.सांरागणी,देवेन्द्र माथुर,पूर्व प्रान्तपाल अरविन्द शर्मा प्रणिता तलेसरा मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal