नि:शुल्क दो दिवसीय विशाल दन्त व मुख रोग शिविर कल से
स्व. श्रीमती तेज कुंवर नाहर की पुण्य स्मृति में फतहपुरा बेदला रोड स्थित डॉ. नाहर्स डेन्टल हॉस्पिटल पर 24 व 25 मार्च को नि:शुल्क विशाल दन्त एंव मुख रोग परीक्षण व परामर्श शिविर का प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजन किया जाएगा।
स्व. श्रीमती तेज कुंवर नाहर की पुण्य स्मृति में फतहपुरा बेदला रोड स्थित डॉ. नाहर्स डेन्टल हॉस्पिटल पर 24 व 25 मार्च को नि:शुल्क विशाल दन्त एंव मुख रोग परीक्षण व परामर्श शिविर का प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर में वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ. एम. एस. नाहर तथा मुख-दन्त रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. प्रशान्त नाहर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस अवसर पर जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क दवाइयां, टूथ पेस्ट तथा दन्त स्वास्थ्य सम्बन्धि पुस्तिका का वितरण किया जाएगा।
शिविर में रियायती दरों पर ओ. पी. जी. व दांतों के एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध रहेगी जिसकी सहायता से सम्पूर्ण दांतों , मसूढों व जबडों की बिमारियों की त्वरित जांच, परामर्श व उपचार की जानकारी प्रदान की जाएगी ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal