100 टेंकरों से गांवों में हो रही निःशुल्क जलापूर्ति


100 टेंकरों से गांवों में हो रही निःशुल्क जलापूर्ति

उदयपुर 2 जून 2019 रोटरी क्लब उदयपुर के प्रोत्साहन से शहर के निकटवर्ती गांवो में चलायी जा रही निःशुल्क जलापूर्ति योजना अब आज से 100 टेंकर प्रतिदिन हो चुकी है। शुरूआती दिनों में यह संख्या मात्र 34 थी जो अब दानदाताओं के बढ़़ते सहयोग के कारण यह संभव हो पायी है।

 

100 टेंकरों से गांवों में हो रही निःशुल्क जलापूर्ति

उदयपुर 2 जून 2019 रोटरी क्लब उदयपुर के प्रोत्साहन से शहर के निकटवर्ती गांवो में चलायी जा रही निःशुल्क जलापूर्ति योजना अब आज से 100 टेंकर प्रतिदिन हो चुकी है। शुरूआती दिनों में यह संख्या मात्र 34 थी जो अब दानदाताओं के बढ़़ते सहयोग के कारण यह संभव हो पायी है।

योजना के चेयरमेन बी.एच.बापना ने बताया कि गत 23 अप्रेल से शहर के दानदाताओं के सहयोग से शुरू की गई इस योजना से अब अधिकतम गांवों की जनता को लाभ मिल रहा है। गत वर्ष शहर एवम आसपास के गांवों में बहुत कम बारिश होने के कारण पेयजल की भयंकर परेशानी दिखाई दे रही है। उनकी परेशानी को कुछ हद तक कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

महेन्द्र टाया ने बताया कि शुरूआत में इस योजना से हारमनी प्लास्टिक, मंगला फाउण्डेशन, चौकसी हेराईट्स, एआरसी गेल फाउण्डेशन, राॅयल मोटर्स, मनामा मोटर्स, राॅज मार्बल, अरावली मिनरल्स, अरिहन्त टाईल्स एंव मार्बल्स, हीतावाला कन्स्ट्रक्शन, एस.के.एन्टरप्राईजेज, गुलाब बोहरा एण्ड सन्स, रविन्द्र हेराईट्स, पायरोटेक इलेक्ट्रोनिक्स, टेम्पसन्स ग्रुप, वेसटर्न ड्रग्स, मेवाड प्लास्टिक कम्पनी तथा बोहरा समाज के एक गुमनाम व्यक्ति ने इस योजना में सहयोग किया है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

योजना के प्रचार प्रसार अधिकारी नरेन्द्र धींग ने बताया कि मटून, धोली मगरी, गमेती बस्ती, बिलीया, धूणीमाता, तीतरड़ी, गुकर, भोईयों की पचोली, उकला घाटी, गोरील्ल, रामपुरा चौराहा, वाडा, ढीकली, थूर में पानेरियों का गुड़ा, ईसवाल में सेलू गांव, भैंसड़ा खुर्द, बेडवास, रकमपुरा, लखावली, भलों का गुड़ा, करगेट, वाटी, राणावतों का गुड़ा, जोधा का तालाब, कालोड़ा सहित शहर के अनेक समीप गांवों में आज से 100 टेंकरों से पानी की सप्लाई की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal