उदयपुर रेलवे स्टेशन पर अब मिलेगा फ्री वाई फाई


उदयपुर रेलवे स्टेशन पर अब मिलेगा फ्री वाई फाई

रेल प्रशासन यात्री सुविधाओ के बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहा है इसी कड़ी में उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन को आज एक सौगात मिली, जिसके अन्तर्गत माननीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई फाई व् वाटर वेंडिंग मशीन का लोकार्पण किया।

 
उदयपुर रेलवे स्टेशन पर अब मिलेगा फ्री वाई फाई

रेल प्रशासन यात्री सुविधाओ के बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहा है इसी कड़ी में उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन को आज एक सौगात मिली, जिसके अन्तर्गत माननीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई फाई व् वाटर वेंडिंग मशीन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर फूल सिंह मीना, विधायक उदयपुर (ग्रामीण), नगर निगम मेयर चंद्र सिंह कोठारी व् मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला भी उपस्थित रहे।

अजमेर मंडल ने रेलवे के उपक्रम तथा रेलटेल ने गूगल के साथ मिलकर स्थापित किया है। उदयपुर रेलवे स्टेशन पर सालाना 51 लाख 10 हज़ार यात्री यात्रा करते है जो इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। यह सुविधा देश में अभी कुल 35 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है। राजस्थान में जयपुर, अजमेर के बाद उदयपुर तीसरा शहर है जहाँ यह सुविधा रेल यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।

फ्री वाई फाई से कैसे जुड़े

उपभोक्ता अपने मोबाइल की wi-fi सेटिंग्स में जाकर RailWire नेटवर्क चुने। उसके बाद browser को खोलकर railwair.co.in टाइप करे। फिर wi-fi लॉग इन स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर डेल और receive SMS दबाये। आपको SMS के ज़रिये 4 अंको का OTP (वन टाइम पासवर्ड) कोड मिलेगा। इस कोड को wi-fi लॉग इन स्क्रीन पर डाले और done दबाये। इसके बाद आपको एक सही का निशान दिखेगा, जिसका मतलब है अब आप तेज़ फ्री वाई फाई से जुड़ चुके है।

उदयपुर रेलवे स्टेशन पर अब मिलेगा फ्री वाई फाई

वाटर वेंडिंग मशीन

मैसर्स जीत इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली को मंडल के 16 स्टेशनों पर 60 वाटर वेंडिंग मशीनो का आवंटन किया गया है, जिसमे अजमेर, उदयपुर, आबू रोड, फालना, भीलवाड़ा, रानी, मावली जक्शन स्टेशन प्रमुख है। अजमेर मंडल में अजमेर स्टेशन और मावली के बाद उदयपुर सिटी स्टेशन पर वाटर वेंडिंग मशीन यात्रियों की सुविधा के लिए समर्पित की गयी है। इन मशीनों से यात्रियों R. O. मिनरल वाटर कम कीमत पर प्राप्त होगा। मशीन पूर्णतया ऑटोमेटिक रूप से संचालित होगी तथा यात्री स्वयं भी पांच रूपये का सिक्का डालकर प्राप्त कर सकते है।

वाटर वेंडिंग मशीन पर उपलब्ध पानी का मूल्य निम्न प्रकार है

आधा लीटर: बिना गिलास/ बोतल के 1 /- रुपया, गिलास / बोतल के साथ 2 /- रुपया

एक लीटर: बिना गिलास/ बोतल के 3 /- रुपया, गिलास / बोतल के साथ 5 /- रुपया

दो लीटर: बिना गिलास/ बोतल के 8 /- रुपया, गिलास / बोतल के साथ 12 /- रुपया

पांच लीटर: बिना गिलास/ बोतल के 20 /- रुपया, गिलास / बोतल के साथ 25 /- रुपया

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags