geetanjali-udaipurtimes

जेल से मुक्त होकर समाज में शांति दूत बनें: गरासिया

केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड व प्रसा अनुसंधान संस्था के तत्वाधान में कैदियों के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिवर में कैदियों को रिहा होने के बाद समाज में सम्मान भरी जिन्दगी जीने का संदेश देने के लिए कई वक्ताओं ने उद्घोषण दिए।

 | 

जेल से मुक्त होकर समाज में शांति दूत बनें: गरासिया

केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड व प्रसा अनुसंधान संस्था के तत्वाधान में कैदियों के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिवर में कैदियों को रिहा होने के बाद समाज में सम्मान भरी जिन्दगी जीने का संदेश देने के लिए कई वक्ताओं ने उद्घोषण दिए।

केन्द्रीय कारागार में चल रहे इस दो दिवसीय शिविर के आज अंतिम दिन श्रम एवं युवा मामलात राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने जेल के कैदियों से मुलाकात कर उन्हें अपराध को खत्म करने की बात कही।

गरासिया ने सभी कैदियों को बताया कि सरकार चाहती है कि, हमारा देश अपराध रहित देश बनना चाहिए। गरासिया ने कैदियों से उनकी सजा पूरी होने के बाद समाज में सम्मान से और शांति दूत बनकर जीने की बात कही।

जेल से मुक्त होकर समाज में शांति दूत बनें: गरासिया

इस मौके पर गरासिया के साथ इंटक जिला अध्यक्ष जगदीश श्रीमाली, बी.एस.एन.एल विभाग से सुशिल काबरा, केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा अधकारी सुधीर वाडोवा और विद्यापीठ वि.वि से प्रो. मंजू उपस्थित थे।

अंत में कारागार अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी ने गरासिया तथा उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद देकर शिविर का समापन किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal