फ्रेशर पार्टी- 2017 का आयोजन
अरावली इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज, उमरड़ा, उदयपुर में फ्रेशर पार्टी-2017 का आयोजन दर्पण सभागार, शिल्पग्राम में अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ हुआ। जिसमें प्रथम वर्ष के छात्र मिस्टर फ्रेशर एनक्सीयस व धारिणी पटेल को मिस फ्रेशर चुना गया। वहीँ हिमालय सोनी, हेमन वेष्णव प्रथम रनर अप रहे।
अरावली इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज, उमरड़ा, उदयपुर में फ्रेशर पार्टी-2017 का आयोजन दर्पण सभागार, शिल्पग्राम में अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ हुआ। जिसमें प्रथम वर्ष के छात्र मिस्टर फ्रेशर एनक्सीयस व धारिणी पटेल को मिस फ्रेशर चुना गया। वहीँ हिमालय सोनी, हेमन वेष्णव प्रथम रनर अप रहे।
विद्यार्थियों ने जमकर मनमोहक एवं सास्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। इसमें मुख्यरूप से ‘‘दिल डिंग डोंग करता है……’’ ‘‘खइके पान बनारस वाला एवं हरियाली बन्ना……..’’ नृत्य पर सभी छात्र मस्ती में झूमे तथा देश भक्ति से ओत प्रोत गाना ’’ऐ वतन ऐ वतन जाने जा जाने मन’’ पर छात्रो ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दे कर सभागार में उपस्थित सभी छात्रों एवं अतिथिगणों मे जोश का संचार कर दिया एवं प्रसिद्ध लेखाकार मुंशी प्रेमचन्द्र की लधुनाट्यका बुढी काकी का मंचन कर छात्रो को संस्कारवान बनने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री नरेश चन्द्र डांगी, जिला शिक्षा अधिकारी, उदयपुर थे। अपने उद्बोद्धन में श्री डांगी ने सभी नए विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दी तथा सभी विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होने का आहृान किया। कार्यक्रम के गेस्ट आॅफ आॅनर श्री रविन्द्र श्रीमाली, चेयरमेन नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर ने छा़त्र-छात्राओ को आगे बढने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री जितेन्द्र सिंघल, मिराज ग्रुप, एच.आर. मेनेजर, श्री हंसराज चौधरी, अध्यक्ष यू.सी.सी.आई, उदयपुर एवं श्री पेमाराम, जिला रोजगार अधिकारी, उदयपुर ने भी इस अवसर पर आतिथ्य स्वीकार किया।
इस अवसर पर अरावली संस्थान के सभी विभागों के मेरिटोरीयस विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के सरंक्षक श्री ओम अग्रवाल एवं सचिव श्री एन. एल. खेतान, वित्त सचिव श्री अमित अग्रवाल एवं महाविद्यालय के निदेशक डाॅ. हेमन्त धाभाई ने अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम के संयोजक श्री गौरव पुरोहित एवं श्रीमती संगीता शर्मा थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal