बी एन यूनिवर्सिटी के वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय में फ्रेशेर पार्टी फिजा खान एवं समर्प्रीत सिंह जीते


बी एन यूनिवर्सिटी के वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय में फ्रेशेर पार्टी फिजा खान एवं समर्प्रीत सिंह जीते

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबन्धन संकाय के बी.कॉम. विभाग द्वारा 6 अकतूबर को  फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई।  फ्रेशर पार्टी में सबसे रोचक मिस्टर एंड मिस फ्रेशर स्टार प्रतियोगिता में मिस फ्रेशर फिजा खॉन एवं मिस्टर फ्रेशर सरदार समरप्रीत सिंह चुने गये

 

बी एन यूनिवर्सिटी के वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय में फ्रेशेर पार्टी फिजा खान एवं समर्प्रीत सिंह जीते भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबन्धन संकाय के बी.कॉम. विभाग द्वारा 6 अकतूबर को फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई।  फ्रेशर पार्टी में सबसे रोचक मिस्टर एंड मिस फ्रेशर स्टार प्रतियोगिता में मिस फ्रेशर फिजा खॉन एवं मिस्टर फ्रेशर सरदार समरप्रीत सिंह चुने गये।

फ्रेशर पार्टी कार्यक्रम कि शुरुआत मुख्य अतिथि संकाय सह-अधिष्ठाता डॉ. राजेन्द्र सिंह शक्तावत द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। संकाय के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं का अति हर्षोल्लास से मोली व कुंमकुंम लगाकर स्वागत किया गया।

बी एन यूनिवर्सिटी के वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय में फ्रेशेर पार्टी फिजा खान एवं समर्प्रीत सिंह जीते

वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय के अधिष्ठता अभय जारोली ने बताया कि स्वागत के उपरान्त तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने एक अपने कदमो की गति के साथ ही रेम्प वॉक करते हुए बारी- बारी से अपने कोड परिचय के साथ कमरियॉ, नगाडा नगाडा बजा, जीने मेरा दिल लुटिया, गरबा सॉग चौगडा रंगीला तारा रागभैरू जोर तेरी वात रे , मोहे रंग दो लाल नन्द के लाल छेडों नही , आदि राजस्थानी गानों पर नृत्य प्रस्तुत किये।


Download UT App for more news and information from UdaipurTimes


प्रतियोगिता में मिस व मिस्टर फ्रेशर स्टार का निर्णय तीन राउंड में हुआ, जिसमें प्रथम राउंड में रेम्प वॉक एवं कॉस्ट्यूम्स; द्वितीय में बेस्ट परफेामेंन्स व टेलेन्ट एवं तृतीय राउंड में प्रष्नोत्तरी  के आधार पर निर्णायकों ने अपनें निर्णय दियें।

बी एन यूनिवर्सिटी के वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय में फ्रेशेर पार्टी फिजा खान एवं समर्प्रीत सिंह जीते

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका मे डॉ. मनीषा शेखावत, डॉ. रूचि सिंह, डॉ. हेमेन्द्र सिंह शक्तावत, डॉ. राजश्री चौहान, भीम सिंह चौहान आदि उपस्थित थें। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. नीतु जैन, डॉ. सुनीता अग्रवाल, सुश्री पुजा नन्दवाना ने किया।  कार्यक्रम के अन्त में संकाय सदस्य डॉ अन्जुम मेहताब ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री रितु टी आर एवं जीगर जैन ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal