फिड़े ट्रेनर्स सेमिनार, भुवनेष्वर पिता व पुत्र का कमाल


फिड़े ट्रेनर्स सेमिनार, भुवनेष्वर पिता व पुत्र का कमाल

भुवनेष्वर में आयोजित फिड़े ट्रेनर्स सेमिनार में राजेन्द्र तेली फिड़े इस्ट्रक्टर व विकास साहु नेषनल इस्ट्रक्टर बनाए गए

 

फिड़े ट्रेनर्स सेमिनार, भुवनेष्वर पिता व पुत्र का कमाल

भुवनेष्वर में आयोजित फिड़े ट्रेनर्स सेमिनार में राजेन्द्र तेली फिड़े इस्ट्रक्टर व विकास साहु नेषनल इस्ट्रक्टर बनाए गए।

राजस्थान के पहले व दुसरे नम्बर की प्रषिक्षक बने अखिल भारतीय शतरंज महासंघ की मेजबानी में फिड़े ट्रेनर कमीषन के तत्वावधान में सम्पन्न फिड़े ट्रेनर सेमिनार 17 से 19 अगस्त तक भुवनेष्वर में विष्व जुनियर शतरंज प्रतियोगिता के साथ साथ सम्पन्न हुआ।

अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि इस फिड़े ट्रेनर्स सेमिनार जो भुवनेष्वर मे दिनांक 19 अगस्त को सम्पन्न हुआ जिसके अन्तर्गत चेस इन लेकसिटी के फिड़े आर्बीटर राजेन्द्र तेली व विकास साहु ने अपने अनुभव एवं वहाँ हुई परीक्षा में शानदार प्रदर्षन कर सफलता हासिल की।

फिड़े ट्रेनर्स सेमिनार, भुवनेष्वर पिता व पुत्र का कमाल

विष्व शतरंज महासंघ  द्वारा जारी परीणाम में लेकसिटी के राजेन्द्र तेली फिड़े इस्ट्रक्टर व विकास साहु नेषनल इस्ट्रक्टर बने तथा साथ ही इस सेमिनार में जोधपुर के मो. आरिफ को भी फिड़े इस्ट्रक्टर का टाइटल फिड़े द्वारा दिया गया।

लेकसिटी के लिए यह सबसे ज्यादा गौरव की बात है कि राजेन्द्र तेली ने शतरंज मे फिड़े के द्वारा दिए जाने वाले सभी टाईटल हासिल कर राजस्थान में यह उपलब्धि करने वाले पहले शातिर बन गए।  तेली ने इससे पूर्व फिड़े क्लासिक रेटिंग, फिड़े रेपिड़ रेटिंग, फिड़े ब्लिटस रेटिंग व फिड़े आर्बीटर के टाईटल प्राप्त कर चुके थे।

फिड़े ट्रेनर्स सेमिनार, भुवनेष्वर पिता व पुत्र का कमाल

सेमिनार मे विष्व शतरंज महासंघ द्वारा नियुक्त अंतर्राष्ट्रीय मास्टर व फिड़े सिनियर ट्रेनर लंका रवि व शेखर चन्द्र साहु द्वारा 3 दिवसीय यह सेमिनार मे 18 घंटों की थ्योरी, प्रेक्टीकल व टेक्नीकल कक्षाएॅं ली गई जिसमें एक प्रषिक्षक को अपने खिलाडि़यों को दी जाने वाली कॉचिंग की बारिकियों से रूबरू कराया गया और उन्हें ट्रेनर कॉमन मिस्टेक, मिड़ल गेम एण्ड गेम थ्योरी, द रोल ऑफ क्लासिक, र्वकिंग विथ क्लासिक गेम, टेक्नीक ऑफ एनालाइसेस, चेस इन्सटुटेषन, प्रिन्सीप्लस ऑफ ऑपनिंग गेम, द डबल पॉन, द बेकवर्ड पॉन, द पास पॉन, आदि सहित करीब 45 वि-ुनवजयायों की कक्षाएॅ का आयोजन हुआ जिसके पश्चात परीक्षा आयोजित की गई जिसके परीणाम स्वरूप राजेन्द्र तेली फिड़े इस्ट्रक्टर व विकास साहु फिड़े नेषनल इस्ट्रक्टर बने।

सेमिनार के दौरान विष्व जुनियर शतरंज प्रतियोगिता के प्रत्यक्षदर्षी बनने का भी शानदार अनुभव रहा जिसमें करीब 60 देषो के शातिरों ने हिस्सा लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags