प्रेस क्लब और पेसेफिक यूनिवर्सिटी के बीच मैत्री क्रिकेट मैच, पेसेफिक विजयी
गणतंत्र दिवस के मोके पर प्रेस क्लब और पेसेफिक यूनिवर्सिटी के बीच खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में पेसेफिक यूनिवर्सिटी की टीम ने 72 रनों से विजयी हासिल की। इससे पहले लेकसिटी प्रेस क्लब की मनु इलेवन और ओम इलेवन के बीच मैच हुआ जिसमे मनु इलेवन ने जीत हासिल की ।
गणतंत्र दिवस के मोके पर प्रेस क्लब और पेसेफिक यूनिवर्सिटी के बीच खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में पेसेफिक यूनिवर्सिटी की टीम ने 72 रनों से विजयी हासिल की। इससे पहले लेकसिटी प्रेस क्लब की मनु इलेवन और ओम इलेवन के बीच मैच हुआ जिसमे मनु इलेवन ने जीत हासिल की ।
गणतंत्र दिवस पर हर वर्षा लेकसिटी के पत्रकार किसी भी अन्य संस्था के साथ मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन करत्ते है इस बार पेसेफिक यूनिवर्सिटी की टीम के बीच १२-१२ ओवर के मैच का आयोजन किया गय । जिसमे पेसिफिक यूनिवर्सिटी की टीम ने ११४ रन बनाये, सबसे अधिक राईस खान ने ३७ रन बनाये इसके अलावा सुशील सिंह १७, राजीव ६, कपिल सोनी १५, वीरेंद्र प्रताप, २ बीके चौधरी ने ४ व् संदीप ने ११ बनाये । जवाब में प्रेस क्लब की टीम १२ ओवर में ३८ रन ही जोड़ पायी।
लतीफ़ मोहम्मद, अविनाश जगनावत, राकेश सुहालका, चंचल सनाढ्य, प्रभु पुरबिया, राम सिंह और रवि शर्मा ने बल्लेबाजी की लेकिन कोई भी खिलाड़ी १० का आँकड़ा पार नहीं कर पाया और एक के बाद एक पवेलियन लौटते गए ।
इस मैच के पूर्व प्रेस क्लब की दो टीम मनु इलेवन और ओम इलेवन के बीच १०-१० ओवर का सद्भावना मैच रखा गया जिसमे मनु इलेवन ने पहले बेटिंग करते हुए 111 रन बनाये जब की जवाब में ओम इलेवन स्कोर का पीछा करते हुए रन 67 ही बना पायी मनु इलेवन रनों से विजयी हुई।
पारितोषिक समारोह में पेसेफिक यूनिवर्सिटी के प्रो प्रेसिडेंट बीपी शर्मा ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी दी । बीपी शर्मा ने मैत्री मैच को लेकर प्रसन्नता जताई और कहा की इस तरह के खेल से आपसी सदभाव बढ़ता है । मानसिक तौर पर भी रोज मर्रा के कामों से छुटकारा पा कर एक दिन के लिए कुछ बदलाव होता है, जो हमारे मूल काम में अच्छा प्रभाव डालता है ।
मैच के दौरान सुखाडि़या विष्व विद्यालय के पीआरओ कुंजन शर्मा ई टीवी के रवि शर्मा और मददगार के अख्तर खान अपनी कमेंट्री से दर्शकों का मनोरंजन और खिलाडि़यों का होसला बढ़ाते रहे जिससे उंपबी के दौरान माहोल खुशनुमा रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal