फतहसागर से रानी रोड़, बडी़ रोड़ तक कांटे हटेंगे ओर फुल खिलेंगे
दिनांक 7.8.15 केप्सटोना के निदेशक दलपत सुराणा ने बताया कि नगर न्यास एवं केप्यटोना के करार के तहत (MOU) किया गया। इस उपरान्त प्रातः न्यास के अधिकारी एवं समाज के प्रमुख समाजसेवियों के द्वारा राजीव गांधी से बड़ी रोड तक वृक्षारोपण किया गया।
दिनांक 7.8.15 केप्सटोना के निदेशक दलपत सुराणा ने बताया कि नगर न्यास एवं केप्यटोना के करार के तहत (MOU) किया गया। इस उपरान्त प्रातः न्यास के अधिकारी एवं समाज के प्रमुख समाजसेवियों के द्वारा राजीव गांधी से बड़ी रोड तक वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण के तहत नगर न्यास किअधिशाषी अभियन्ता श्री मुकेश जी जानी, रोटरी के पुर्व अध्यक्ष हंसराज जी चौधरी के सानिध्य में श्री यशवंत जी आंचलिया, अम्बामाता के ब्ण्प्ण् राजेन्द्र जी जैन, श्री विवके समधानी, रेल्वे के के.एल परिहार, सामाजिे कार्यकŸाा गणेश जी साहु एवं पियुष बम्ब, तरूण पुर्बिया, भा.ज.पा. के बलवीर सिंह जी दिगपाल एवं दलपत सुराणा एवं फिनलेण्ड से राउण्ड टेबल नं. 50 के आरटो अरोलो एवं टाईना सारनी, रसल क्लार्क, पंकज पालिवाल भी मौजुद रहें, एवं वृक्षारोपण में भाग लिया।
याद रहे कि 2007-2008 में राजीव गांधी पार्क से महाकाल तक घने नीम के वृक्षों का माता-पिता कि याद में दलपत जी सुराणा द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal