प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम 25 से
वन विभाग की ओर से आमजन को प्रकति के मौलिक पहलुओं से रूबरू कराने एवं पर्यावरण जागरण के उद्देश्य से प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम 25 से 28 मार्च तक रखा गया है।
वन विभाग की ओर से आमजन को प्रकति के मौलिक पहलुओं से रूबरू कराने एवं पर्यावरण जागरण के उद्देश्य से प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम 25 से 28 मार्च तक रखा गया है।
मुख्य वन संरक्षक डॉ. एन.सी. जैन ने बताया कि इस बार की यात्रा सीतामाता अभ्यारण्रू के जाखम बांध क्षेत्र के लिए रखी गई जिसमें 25 की शाम तक पहुंच सुनिश्चिक कर 26 व 27 को पेदल यात्रा, ट्रेकिंग एवं पर्वतारोहण आदि का लुत्फ संभागी उठा सकेंगे।
28 की सुबह यात्रा का समापन होगा। यह यात्रा आवासीय प्रकृति की होगी। जिसमें शारीरिक तौर पर पूर्ण स्वस्थ व्यक्ति ही भाग ले सकेंगे। जबकि 10 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ ही भाग लेने की स्वीकृति दी जायेगी।
डॉ. जैन ने बताया कि इस प्रकृति यात्रा के लिए 500 रुपये प्रति पंजीयन शुल्क जमा कराना होगा। आवागमन की व्यवस्था एवं शिविर में भागीदारी के लिए पूर्व में पंजीयन कराने पर ही प्रवेश देय होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal