विशाल चिकित्सा शिविर 7 से


विशाल चिकित्सा शिविर 7 से

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल द्वारा आज दिनांक 7 से 30 नवम्बर 2014 तक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। शिविर का समय सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। शिविर में स्त्री एवं प्रसुति रोग, जनरल सर्जरी एवं बाल एवं शिशु रोग विभाग के विशेषज्ञ परामर्श देंगे।

 

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल द्वारा आज दिनांक 7 से 30 नवम्बर 2014 तक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। शिविर का समय सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। शिविर में स्त्री एवं प्रसुति रोग, जनरल सर्जरी एवं बाल एवं शिशु रोग विभाग के विशेषज्ञ परामर्श देंगे।

शिविर में स्त्री एवं प्रसुति रोग विभाग द्वारा परामर्श के साथ सभी प्रकार के सामान्य व सिजिरियन प्रसव, गर्भवती महिलाओं के लिये सभी प्रकार की जाँचे, रोग से सम्बन्धित सभी प्रकार के ऑपरेशन, स्त्री एवं पुरूष नसबन्दी सुविधा निःशुल्क तथा बी.पी.एल. परिवार की महिलाओं को प्रसव कराने पर जननी सुरक्षा योजना के अर्न्तगत 2000 रूपये का नगद लाभ देय होगा।

बाल एवं शिशु रोग विभाग द्वारा परामर्श के साथ भर्ती एवं सामान्य जाँचे भी निःशुल्क प्राप्त होगी। जनरल सर्जरी विभाग में ऑपरेशन की सुविधा रियायती दरों पर उपलब्ध होगी।

इसके अतिरिक्त चर्म रोग, मानसिक रोग, नेत्र रोग विभाग का निःशुल्क शिविर प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को होगा। शिविर में आने वाले रोगियों के लिए निःशुल्क बस सेवा प्रातः 8.30 बजे से चेतक सर्कल से नियमित अंतराल पर उपलब्ध होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags