मरीजों को फल-बिस्किट वितरण
श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2614 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत महावीर जैन परिषद के बैनर तले हो रहे कार्यक्रमों की शृंखला में बुधवार को बापू बाजार जैन व्यवसाय संघ की ओर से फल-बिस्किट वितरित किए गए।
श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2614 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत महावीर जैन परिषद के बैनर तले हो रहे कार्यक्रमों की शृंखला में बुधवार को बापू बाजार जैन व्यवसाय संघ की ओर से फल-बिस्किट वितरित किए गए।
परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि संघ अध्यक्ष किरणचंद्र लसोड़ के निर्देषन में जीयो और जीने दो के भगवान महावीर के ध्येय वाक्य के मद्देनजर सुबह एमबी हॉस्पिटल के विभिन्न वार्डों में मरीजों को हरकलाल दुग्गड़, अरविंद लोढ़ा, भूपालसिंह कोठारी, सुरेन्द्र कुमार कोठारी, चन्द्रसिंह ओर्डिया, शांतिलाल सिंघवी, ललित लोढ़ा आदि ने फल-बिस्किट वितरित किए गए।
सुबह सुबह बिस्किट के रूप में नाश्ता कर मरीजों ने काफी प्रसन्नता की अनुभूति की। इस दौरान सुभाष कोठारी, कालूलाल सिंघवी, मनीष गलुण्डिया, संजय खाब्या, प्रवीण दक, कमलेष लुणावत, हितेन्द्र वागरेचा, विषाल दुग्गड़, रमेष सिंघवी, दिनेष हरकावत, राजेष संगावत, आरएम ओस्तवाल, सुनील हाथी, अजय नलवाया, राजेष हाथी, कमल कोठारी, शंकरलाल डांगी, डूंगरसिंह कोठारी, राकेष जैन, देवीलाल कोठारी आदि भी मौजूद रहे।
फत्तावत ने बताया कि दोनों कार्यक्रमों में परिषद कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, संजय खाब्या की भी उपस्थिति रही।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal