प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में राशि आज होगी जारी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में राशि आज होगी जारी

5 जून से लाभार्थी खातों से निकाल सकेंगे
 
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में राशि आज होगी जारी
जिन महिला खाता धारक के खाते का अंतिम अंक 0 व 1 है वे 5 जून को, 2 से 3 अंतिम खाता अंक वाली महिला 6 जून को, 4 से 5 अंतिम खाता अंक वाली महिला 8 जून को, 6 से 7 अंतिम खाता अंक वाली महिला 9 जून को तथा 8 से 9 अंतिम खाता अंक वाली महिला 10 जून को यह राशि खातों से निकाल सकेंगी।

उदयपुर 3 जून 2020। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जिले के महिला जनधन खातों में जून माह की राशि गुरुवार को जारी की जाएगी। इसमें लाभार्थी 5 जून से निर्देशानुसार खातों से निकाल सकेंगे।  

जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक बालेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिले में महिला जनधन खातों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जून माह की किश्त (राशि 500 रुपये) 4 जून से जारी होगी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय (केन्द्र सरकार) द्वारा यह राशि 4 जून तक जारी कर प्राधिकार पत्र जारी कर दिया गया है।

खातों से इस तरह निकाल सकेंगे

उन्होंने बताया कि लाभार्थियों द्वारा यह राशि निकालने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार ग्राहक इस व्यवस्था में आवश्यकतानुसार खातों से यह राशि आहरित कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिन महिला खाता धारक के खाते का अंतिम अंक 0 व 1 है वे 5 जून को, 2 से 3 अंतिम खाता अंक वाली महिला 6 जून को, 4 से 5 अंतिम खाता अंक वाली महिला 8 जून को, 6 से 7 अंतिम खाता अंक वाली महिला 9 जून को तथा 8 से 9 अंतिम खाता अंक वाली महिला 10 जून को यह राशि खातों से निकाल सकेंगी।

जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने बताया कि यह राशि खातों में जमा होने के पश्चात किसी भी समय आहरण की जा सकती है। इसलिए अत्यावश्यक हो तो ही राशि निकाले एवं बैंक शाखा की बजाय अपने निकटतम ग्राहक सेवा केन्द्र या एटीएम को ही प्राथमिकता दे जिससे सामाजिक दूरी बनाए रखी जा सके एवं कोरोना से बचा जा सके। उन्होने बताया कि 11 जून के बाद शेष रहे खाता धारक कभी भी राशि बीसी से या बैंक जाकर आहरण कर सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web