फुट्टा टूर्नामेंट की तैयारियां पूर्ण, आज पहुंचेगी सभी टीमें


फुट्टा टूर्नामेंट की तैयारियां पूर्ण, आज पहुंचेगी सभी टीमें

निर्धन लोगों को आर्थिक सहयोग और असहाय बच्चों की मदद को लेकर शहर में आयोजित हो रहे नेशनल फुटबाॅल टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। शिकारबाड़ी मैदान में कल से 6 जुलाई तक फुट्टा टूर्नामेंट आयोजित होगा।

 

निर्धन लोगों को आर्थिक सहयोग और असहाय बच्चों की मदद को लेकर शहर में आयोजित हो रहे नेशनल फुटबाॅल टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। शिकारबाड़ी मैदान में कल से 6 जुलाई तक फुट्टा टूर्नामेंट आयोजित होगा।

वी द पीपल्स बिल्डर और शालोम इंटरप्राइजेज के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे इस टूर्नामेंट में देश भर के कहीं राज्यों से कुल 16 टीमें भाग लेने के लिए आज उदयपुर पहुँच जाएगी। आयोजनकर्ता जिनु के सैम्युल ने बताया कि डे-नाइट मैच का समय सायं 4 से रात्रि 11 बजे तक रहेगा।

सहयोग की इच्छा हो रहे इस टूर्नामेंट में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है जिससे शहर की जनता इसमें बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं। विजेता टीम को 51,000 रूपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

प्रत्येक टीम 3 लीग मैच खेंलेगी तथा एक दिन में 9 मैच खेले जाएंगे। उदयपुर से ईंटरनिटी एफसी टीम, पेसिफिक विश्व विद्यालय , हैट्रिक हिरोज, आरएफसी, राॅकवुड स्कूल, किडजी कासकेडर्स सहित कई टीमें भाग ले रही हैं। टीमों में आपसी मुकाबला डाॅ पद्वति के अनुसार तय किया जाएगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags