विदेशी विद्यार्थी पैलेस देख हुए गदगद


विदेशी विद्यार्थी पैलेस देख हुए गदगद

यूरोपीय देशों के विभिन्न कॉलेज, स्कूलों से भारत में शैक्षिक भ्रमण पर आए 18 विद्यार्थियों ने शुक्रवार को यहां सिटी पैलेस स्थित म्यूजियम एवं क्रिस्टल गैलेरी का अवलोकन किया। सभी विद्यार्थी मेवाड़ के इतिहास एवं यहां की संस्कृति जानकर गदगद हुए।

 

विदेशी विद्यार्थी पैलेस देख हुए गदगद

यूरोपीय देशों के विभिन्न कॉलेज, स्कूलों से भारत में शैक्षिक भ्रमण पर आए 18 विद्यार्थियों ने शुक्रवार को यहां सिटी पैलेस स्थित म्यूजियम एवं क्रिस्टल गैलेरी का अवलोकन किया। सभी विद्यार्थी मेवाड़ के इतिहास एवं यहां की संस्कृति जानकर गदगद हुए।

कैम्प एडवेंट एज़ एजूकेशन फाउण्डेशन के संयोजक विनीत बया के नेतृत्व में सिटी पैलेस भ्रमण पर आए इन विदेशी विद्यार्थियों को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने मेवाड़ के गौरवमयी इतिहास, महाराणा प्रताप की जंग, कला एवं सांस्कृतिक धरोहर की विस्तृत जानकारी दी।

महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के न्यासी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनके प्रश्नों का जवाब दिया। विद्यार्थियों ने फतहप्रकाश पैलेस होटल स्थित क्रिस्टल गैलरी का भी अवलोकन किया।

इससे पूर्व गुरूवार को विदेशी विद्यार्थियों ने सिटी पैलेस स्थित महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में पूरा दिन गुजारा तथा यहां की पढ़ाई पद्धति, प्रायोगिक शिक्षा के अतिरिक्त खेलकूद, कला एवं संगीत शिक्षा की जानकारी ली।

प्राचार्य संजय दत्ता ने विद्यार्थियों को यहां के विद्यार्थियों से मिलवाया तथा स्कूल में संचालित नवीनतम कक्षाकक्ष, छात्रावास, लैब्स, लाईब्रेरी आदि से अवगत कराया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags