कृषि विश्वविद्यालय मे मनायी गयी गांधी-शास्त्री जयंती
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के अंतर्गत राजस्थान कृषि महाविद्यालय के विवेकानन्द स्नातकोत्तर छात्रावास में गांधी-शास्त्री जयंती मनायी गयी।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के अंतर्गत राजस्थान कृषि महाविद्यालय के विवेकानन्द स्नातकोत्तर छात्रावास में गांधी-शास्त्री जयंती मनायी गयी।
विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रो. गिल ने छात्रों से महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलने, अपने जीवन मे अहिंसा को अपनाने एवं अपने गुरुजनों का आदर करने की सलाह दी। इस अवसर कुलपति ने छात्रावास के टी. वी. कक्ष का उदघाटन किया और छात्रावास मे वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. एस. आर. मालू ने गांधी जी की उपलब्धियों का वर्णन करते हुऐ उनके जीवन पर प्रकाश ड़ाला। कार्यक्रम मे उपस्थित छात्रों ने कविता पाठ किया एवं अपने विचार प्रकट किये। छात्र राकेश कुमार एवं गुलाब चंद ने आगंतुकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य छात्रावास अधिक्षक डॉ. ए. यू. सिद्दकी ने की, इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रबन्ध मण्डल की सदस्या ड़ॅा. अरुणा परिहार, सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता ड़ॅा. अरविंद वर्मा एवं सभी छात्रावासों के छात्रावास अधिक्षक, छात्र इत्यादि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. ओ. पी. गिल, माननीय कुलपति, म.प्र.कृ. एवं. प्रो. वि. वि. एवं विशिष्ट अतिथि राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. एस. आर. मालू थे।
गांधी एवं शास्त्री जयन्ती के अवसर पर सुक्ष्म पुस्तिका
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्म तिथि के अवसर पर चितौड़ा हस्त शिल्प कला केन्द्र के चन्द्रप्रकाश चितौड़ा ने सूक्ष्म पुस्तिका का प्रकाशन किया। इस सुक्ष्म पुस्तिका में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के जीवन प्रसंगों पर सुक्ष्म चित्रांकन किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal