गैंगरेप कांड का पर्दाफाश, सभी आरोपी गिरफ्तार

गैंगरेप कांड का पर्दाफाश, सभी आरोपी गिरफ्तार 

मुख्य अभियुक्त समेत सात गिरफ्तार
 
गैंगरेप कांड का पर्दाफाश, सभी आरोपी गिरफ्तार
 सभी आरोपी 19 से 22 साल आयु वर्ग के इनमे से एक पर पूर्व मे भी बलात्कार का केस 
 

उदयपुर 6 मार्च 2020।  उदयपुर शहर में चार दिन पूर्व बहुचर्चित अपहरण, लूटपाट, मारपीट और गैंगरेप कांड में आज उदयपुर पुलिस मुख्य आरोपियो समेत सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियो का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है। 

जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया की मुख्य अभियुक्त 19 वर्षीय फरदीन उर्फ़ गांजा पिता सईद खान पठान निवासी शांति नगर हिरणमगरी सेक्टर 6 की अतिरिक्त 22 वर्षीय शाहरुख़ उर्फ़ कुत्तिया उर्फ़ निजामुद्दीन पिता मोईनुद्दीन निवासी भीलवाड़ा, 20 वर्षीय मोईन उर्फ़ दुर्री पिता यूनुस खान पठान निवासी गांधीनगर ओड बस्ती अम्बामाता, 20 वर्षीय मोहम्मद सरफ़राज़ उर्फ़ छोटा मेवाती पिता मोहम्मद जमील निवासी धोली मगरी गांधीनगर मल्लातलाई, 20 वर्षीय गौरव सिंह उर्फ़ बिट्टू पिता इंद्र सिंह राजपूत निवासी शहीद भगत सिंह नगर पुला, फैय्याज पिता मोहमद अज़ीज़ खान निवासी सज्जननगर कच्ची बस्ती तथा प्रदीप मेघवाल पिता भंवर लाल मेघवाल निवासी सूरजपोल को गिरफ्तार कर लिया। 

उक्त आरोपियों में से प्रदीप मेघवाल को 3 दिन पहले, शाहरुख उर्फ़ कुत्तिया को कल जबकि पांच आरोपियो फरदीन उर्फ़ गांजा, मोईन उर्फ़ दुर्री, सरफ़राज़ उर्फ़ छोटा मेवाती, फैय्याज़ और गौरव सिंह उर्फ़ बिट्टू को अजमेर के दरगाह क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के पास से हथियार भी बरामद किया गया है। वहीँ घटना में प्रयुक्त वाहन आई ट्वेंटी कार भी बरामद कर ली गई गई। 

घटना का विवरण 

जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई ने आज घटना का खुलासा करते हुए बताया की न्यू श्रीनाथ काठियावाड़ी होटल के सीसीटीवी फुटेज से ज्ञात हुआ की बदमाश पहले से ही होटल में रुके हुए थे और वारदात की फ़िराक में थे। रात को लगभग साढ़े दस बजे पीड़िता और उसका साथी युवक होटल के सामने रुके ,कुछ समय बाद फरदीन और उनके तीन साथी बलपूर्वक गनपॉइंट पर युवती और उसके साथी को कार में उठाकर ले गए। रास्ते में उन्होंने दोनों के साथ मारपीट की छीनाझपटी कर लड़की के गले की सोने की चैन और युवक के पास से 56 हज़ार रूपये छीन लिए। 

उसके पश्चात् आरोपियों ने दोनों के सेठ अशोक जैन को फ़ोन कर 2 लाख रूपये की फिरौती की मांग की। लेकिन सेठ ने मना कर दिया। फिर उनको देबारी रेलवे ट्रैक पर ले जाकर युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों पर युवक के साथ भी कुकर्म करने का आरोप प्रार्थी ने लगाया है। सुबह होने पर दोनों को प्रतापनगर छोड़ दिया और उनकी कार को कुम्हारो का भट्टा के पास छोड़ दिया। 

पीड़ित युवती उसका साथी युवक और इवेंट कम्पनी के संचालक द्वारा घटना की जानकारी देरी से देने के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने बताया की इस मामले की भी जांच की जाएगी। हालाँकि यह तीनो भी देह व्यापर में लिप्त रहे है। जिन पर अलग से जांच कर मामला दर्ज किया जायेगा। वहीँ इवेंट कंपनी के संचालक पर अशोक जैन का इस वारदात से सीधा कोई सम्बन्ध नहीं है लेकिन मामले को दबाने और देरी से रिपोर्ट करने पर अलग से कार्यवाही की जावेगी। पुलिस ने बताया की फिरौती का फ़ोन आते ही पुलिस को इन्फॉर्म किया जाता तो सामूहिक बलात्कार की घटना को टाला जा सकता था। 

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड 

  • मुख्य आरोपी फरदीन उर्फ़ गांजा हिरणमगरी थाना का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध चोरी, हत्या का प्रयास, नकबजनी, मारपीट, आर्म्स एक्ट के 13 केस दर्ज है। 
  • मोईन उर्फ़ दुर्री के बिरुद्ध हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट के 8 केस दर्ज है। 
  • मोहम्मद सरफ़राज़ उर्फ़ छोटा मेवाती के विरुद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के 7 केस दर्ज है।  
  • फ़ैयाज़ के खिलाफ लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और मारपीट के 4 केस दर्ज है।  
  • शाहरुख़ उर्फ़ कुत्तिया उर्फ़ निजामुद्दीन के खिलाफ बलात्कार व पोक्सो एक्ट के 2 केस दर्ज है। 
  • गौरव सिंह उर्फ़ बिट्टू के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। 

पुलिस टीम जिन्होंने घटना का पर्दाफाश किया

पुलिस टीम जिन्होंने घटना का पर्दाफाश किया

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उदयपुर गोपाल स्वरुप मेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनंत कुमार, वृत्ताधिकारी (पश्चिम) राजीव जोशी, उप अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ श्रीमती चेतना भाटी, वृत्ताधिकारी (गिर्वा) श्रीमती प्रेम धणदे, हिरणमगरी एसएचओ हनवंत सिंह राजपुरोहित, प्रताप नगर एसएचओ विवेक सिंह, गोवर्धन विलास एसएचओ चेनाराम पाचार, सूरजपोल थानाधिकारी रामसुमेर मीणा, नाई थानाधिकारी मुकेश सोनी, गजराज सिंह( हैड कांस्टेबल, साइबर सेल), कॉन्स्टेबल लोकेश रायकवाल, कॉन्स्टेबल लोकेश गवारिया, हैड कॉन्स्टेबल मनोहर सिंह, गणेश सिंह, बुद्धनारायण, त्रिलोक नाथ, कॉन्स्टेबल दिनेश सिंह, लोकेश कुमार, छगन लाल, उमेश कुमार, हरिकिशन, विश्वेन्द्र सिंह एवं नंदकिशोर।  
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal