गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज में गरबे का आयोजन


गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज में गरबे का आयोजन

गुरू नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवरात्रि के अवसर पर गुरूवार को डांडिया गरबा का रंगारंग भक्तिमय आयोजन किया गया।

 
गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज में गरबे का आयोजन

गुरू नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवरात्रि के अवसर पर गुरूवार को डांडिया गरबा का रंगारंग भक्तिमय आयोजन किया गया।

प्राचार्य प्रो. एन. एस. राठौड़ ने बताया कि, छात्रासंघ के सहयोग से आयोजित गरबा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान सचिव अमरपाल सिंह पाहवा ने माँ अम्बा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

वृहद् स्तर पर छात्राओं द्वारा पारंपरिक परिधानों में भजनों की धुन पर शानदार डांडिया व गरबा किया गया। रंगारंग कार्यक्रम के तहत श्रेष्ठ युगल, श्रेष्ठ पारंपरिक परिधान, श्रेष्ठ नृत्यांगना आदि प्रतियोगिताओं का पुरस्कार क्रमंशः स्नेहा बागड़ी, वंदना गुर्जर, अनमोल डेबला, किरण सुथार, चन्द्रकला सुथार, महक सनाढ्य, अल्काश्री देवड़ा, निशा अरोड़ा, चन्दा सुथार, चारू आदि को प्रो0 एन0 एस0 राठौड़ ने सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।

छात्रासंघ अध्यक्ष स्नेहा बागड़ी व सांस्कृतिक प्रभारी अनुराधा मालवीय ने आयोजन को मूर्तरूप दिया। धन्यवाद उपाचार्या डॉ. अनुज्ञा पोरवाल ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags