फतहसागर के गेट खोले
फतहसागर से निकली जलराशि उदयसागर में समाहित हो रही है
उदयपुर 26 अगस्त 2025। जिस पल का इंतज़ार उदयपुर वासियो को हर समय रहता है आखिरकार वो घडी भी आ गई। झीलों की नगरी की शान कहीं जाने वाली फतहसागर झील के गेट आज खोल दिए गए।

गणेश चतुर्थी की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर नमित मेहता, युडीए आयुक्त राहुल जैन, समाजसेवी गजपालसिंह आदि ने हजारों शहरवासियों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर फतहसागर के गेट खोले। इसके साथ ही समूचा उदयपुर खुशी से झूम उठा। पाल पर मौजूद लोगों ने जयकारे लगाकर खुशी व्यक्त की।

उदयपुर में गत दिनों हुई लगातार बारिश से झीलों में तेजी से पानी की आवक हो रही है। फतहसागर का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। मंगलवार सुबह तक झील का जलस्तर 13 फीट की कुल क्षमता के मुकाबले 12 फीट 2 इंच तथा दोपहर तक 12 फीट 10 इंच तक पहुंच गया। इस पर जल संसाधन विभाग के अधिकरियों ने शाम 4 बजे गेट खोलना प्रस्तावित किया। निर्धारित समय से ठीक पहले आमजन को अलर्ट करने के लिए सायरन बजाया गया। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने डाउन स्ट्रीम का जायजा लिया, ताकि पानी के बहाव से जनहानि नहीं हो। इसके पश्चात जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विधिवत पूजा अर्चना की।
जिला कलक्टर ने श्रीफल वधेर कर जल देवता को पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात एक-एक करके फतहसागर के 4 गेट खोले गए। इस दौरान जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज जैन सहित प्रशासन, युडीए, जल संसाधन विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे। इधर पिछोला झील के गेट पहले ही खुले हुए है। उदयसागर के गेट भी पहले से खोले जा चुके है। उदयसागर में पांच पांच फीट गेट खोले गए है।

झीलों के कैचमेंट एरिया में बारिश से लगातार पानी की आवक हो रही है। फतहसागर को भरने वाली बड़ा मदार और छोटा मदार झील से मदार नहर के ज़रिये फतहसागर में लगातार पानी की आवक के चलते झील का जलस्तर पूर्ण भराव क्षमता तक पहुँच गया जिसके फलस्वरूप आज गेट खोले गए।
लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं

गेट खुलने के साथ ही रपट पर जलराशि बहना शुरू हो गई। यह देखकर लोगों का उत्साह दुगुना हो गया। आमजन व पर्यटकों ने जयकारे लगाकर स्वागत किया। पाल पर देर रात तक लोगों का जमघट लगा रहा। लोगों ने सेल्फी लेकर तथा रिल्स बनाकर इंजॉय किया।
जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों ने दी बधाई
विधायक जैन एवं मीणा सहित संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर ने शहर की सभी झीलों सहित बांध-तालाबों के लबालब होने पर जिलेवासियों को बधाई दी।साथ ही जल स्रोतों के आसपास भ्रमण के दौरान सावधानी बरतने की भी अपील की, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो।
पिछले वर्ष की तुलना में 13 दिन पहले खुले गेट
बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही फतहसागर झील के गेट खुलने का शहरवासियों को इंतजार रहता है। इस वर्ष पिछले साल की तुलना में करीब 13 दिन पहले झील ओवरफ्लो हुई। पिछले साल 7 सितम्बर 2024 को गणेश चतुर्थी के दिन फतहसागर के गेट खोले गए थे।
#Fatehsagar #Udaipur #LakeCity #UdaipurNews #Udaysagar #AyadRiver #UdaipurRain #PicholaLake #LakeOverflow #Rajasthan
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
