धूमधाम से मनाई गौतम जयंती
समस्त गुर्जरगौड ब्राह्मण समाज उदयपुर द्वारा गौतम जयंती सेक्टर चार स्थित गौतम भवन मे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। सुबह भवन में समाज जनों द्वारा यज्ञ एवं हवन किया गया तथा ईसवाल स्थित गौतमेश्वर महादेव मंदिर
समस्त गुर्जरगौड ब्राह्मण समाज उदयपुर द्वारा गौतम जयंती सेक्टर चार स्थित गौतम भवन मे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। सुबह भवन में समाज जनों द्वारा यज्ञ एवं हवन किया गया तथा ईसवाल स्थित गौतमेश्वर महादेव मंदिर मे अभिषेक किया गया।
दोपहर दो बजे सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे कुल एक सौ छब्बीस वरिष्ठजनो का सम्मान किया गया। इसमे अस्सी वर्ष के वृद्धजन एवं दाम्पत्य जीवन के पचास वर्ष पूर्ण कर चुके दम्पतियों को पगडी, शाल एवं अभिनन्दन पत्र से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो मधुसूदन शर्मा ने की। मुख्य अतिथि बाबूलाल शर्मा थे। समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश जोशी ने बताया कि आने वाले समय मे समाज मे ऐसी कई अन्य रचनात्मक गतिविधियां करवाई जायेगी इसमे सभी समाजजन एक जुट होकर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शिवरतन तिवारी के साथ ही नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष हरीश मारवाडा तथा कोषाध्यक्ष रमाकान्त शर्मा का भी अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन विवेक पंचोली व योगेश उपाध्याय ने किया जबकि संचालन डा कुंजन आचार्य व दिलीप त्रिपाठी ने किया। अंत मे धन्यवाद महासचिव मनोज जोशी ने दिया। शाम को भवन मे प्रीतिभोज के तौर पर गौतम प्रसादी का आयोजन किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal