जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में एन.ए.बी.एच. अवेयरनेस पोस्टर प्रतियोगिता


जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में एन.ए.बी.एच. अवेयरनेस पोस्टर प्रतियोगिता

जयपुर के बाहर प्रदेश के एकमात्र एन.ए.बी.एच. द्वारा प्रमाणित चिकित्साल जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में एन.ए.बी.एच. प्रमाणपत्र के मिलने के एक वर्ष पूर्ण होने मौके पर मंगलवार को एन.ए.बी.एच. अवेयरनेस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।

 

जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में एन.ए.बी.एच. अवेयरनेस पोस्टर प्रतियोगिता

जयपुर के बाहर प्रदेश के एकमात्र एन.ए.बी.एच. द्वारा प्रमाणित चिकित्साल जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल में एन.ए.बी.एच. प्रमाणपत्र के मिलने के एक वर्ष पूर्ण होने मौके पर मंगलवार को एन.ए.बी.एच. अवेयरनेस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।

हॉस्पीटल की एन.ए.बी.एच.तथा क्वालिटी कंट्रोल टीम की ओर से आयोजित इस प्रतियोगता में हॉस्पीटल के कर्मचारियों ने एन.ए.बी.एच. के उद्देश्य, कार्यप्रणाली तथा इससे होने वाले लाभ को थीम बना कर विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाए। एन.ए.बी.एच. प्रमाणित चिकित्सालय में काम करते हुए नर्सिंग स्टाफ किन सावधानियों पर ध्यान दिया जाता है, एन.ए.बी.एच. प्रमाणित चिकित्साल में इलाज करने क्या रोगी को क्या लाभ हो सकते है। ऐसी विभिन्न थीम पर प्रतियोगियों ने अपने सजृनात्मकता प्रकट की।

संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. देव कोठारी तथा मेडिकल डायरेक्टर डॉ. वल्लभ पारिख ने प्रदर्शन की अवलोकन किया तथा प्रथम पुरस्कार उमेश चौबीसा तथा द्वितीय पुरस्कार हॉस्पीटल की कार्डियक टीम तथा तृतीय पुरस्कार दिनेश मेनारिया को घोषित किया। साथ रोमी चंद तथा यशोदा बेन को सांतवना पुरस्कार दिया गया।

कैंसर हॉस्पीटल के सीईओ आनंद झा ने बताया कि चिकित्सालयों में रोगियों को मिलने वाली चिकित्सकीय सुविधा के स्तर को जांचने के लिए भारत सरकार की ओर गठित निकाय है नेशनल एक्रिडेशन फॉर हॉस्पीटल एण्ड हेल्थकेयर प्रोवाइडर यानी एन.ए.बी.एच.; यह निकाय हॉस्पीटल के उत्कृष्टता, क्वालिटी तथा इलाज सहित 600 से ज्यादा मानकों पर जांचने के बाद यह प्रमाणपत्र दिया जाता है।

जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल जयपुर के बाहर प्रदेश का एकमात्र एन.ए.बी.एच. प्रमाणित चिकित्सालय है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags