geetanjali-udaipurtimes

गीतांजली हॉस्पिटल में लेज़र सर्जरी कार्यशाला का सफल आयोजन

9 मरीजों में लेज़र सर्जरी का लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया
 | 

उदयपुर 30 दिसंबर 2025। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जनरल सर्जरी विभाग द्वारा एक दिवसीय लेज़र सर्जरी कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह शैक्षणिक कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल एवं प्रोफेसर डॉ. अजय चौहान के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यशाला के समन्वयक डॉ. मोहित कुमार बड़गुर्जर के नेतृत्व में संपूर्ण शल्य चिकित्सा विभाग के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

कार्यशाला के दौरान आधुनिक लेज़र तकनीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन करते हुए कुल 9 मरीजों में लेज़र सर्जरी का लाइव डेमो प्रस्तुत किया गया, जिसमें 3 वैरिकोज वेन्स (एक पुनरावर्ती केस), 3 फिस्टुला-इन-एनो (दो ट्रांसस्फिंक्टेरिक) तथा 3 बवासीर (हेमोरॉयड्स) के केस शामिल रहे। 

इस अवसर पर डॉ. विवेक शर्मा (अजमेर) ने विशेष आमंत्रित विशेषज्ञ के रूप में भाग लिया| उन्होंने व्यापक अनुभव एवं तकनीकी ज्ञान को साझा किया। उन्होंने बताया कि लेज़र सर्जरी से मरीजों को कम दर्द, कम रक्तस्राव, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा जल्दी अस्पताल से छुट्टी जैसे अनेक लाभ मिलते हैं। उनकी विनम्रता, सरल स्वभाव तथा फैकल्टी एवं रेजिडेंट्स के प्रश्नों को धैर्यपूर्वक स्पष्ट करने की शैली की सभी ने सराहना की।

इस कार्यशाला में लगभग 40 सर्जनों, जिनमें फैकल्टी सदस्य एवं रेजिडेंट डॉक्टर शामिल थे, ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतिभागी सर्जनों ने लेज़र तकनीक से संबंधित नवीन तकनीकी प्रगति को न केवल सैद्धांतिक बल्कि व्यावहारिक रूप से भी समझा, जिससे भविष्य में मरीजों को बेहतर एवं आधुनिक उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा।

कार्यक्रम की सफलता में एनेस्थीसिया विभाग का विशेष योगदान रहा, जिसके लिए डॉ. अलका छाबड़ा (विभागाध्यक्ष, एनेस्थीसिया), डॉ. पूजा पटेल एवं डॉ. पिंकी सहित संपूर्ण एनेस्थीसिया टीम का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही रेडियोलॉजी विभाग से डॉ. रविंदर कुंडू (विभागाध्यक्ष), डॉ. यामिनी एवं डॉ. शिवम के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया। इसके अतिरिक्त हेमंत गर्ग एवं संपूर्ण ऑपरेशन थिएटर स्टाफ के महत्वपूर्ण सहयोग से यह कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस शैक्षणिक आयोजन को फैकल्टी सदस्यों एवं रेजिडेंट डॉक्टरों से अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal