जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
जिला परिषद् की साधारण सभा की बैठक आज जिला प्रमुख मधु मेहता की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।

जिला परिषद् की साधारण सभा की बैठक आज जिला प्रमुख मधु मेहता की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला परिषद् सदस्यों ने पेयजल आपूर्ति, क्षतिग्रस्त स$डकों, विद्युत पोलों की मरम्मत, निष्क्रिय पानी की टंकियों आदि विभिन्न मुद्दों आदि पर ध्यान आकृष्ट किया। सदस्यों ने विकास अधिकारियों से लम्बित प्रकरणों पर पूरी जानकारी मांगी और वर्षाकाल में कई इलाकों में अधिकांशतया सडके टूटी रहने से ग्रामवासियों को हो रही मुश्किलों पर ध्यान आकर्षित किया।
जिला प्रमुख ने सभी अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने हैण्डपम्प मरम्मत कार्य पर विकास अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो पर विस्तार से चर्चा करते हुए स्वीकृत हैण्डपम्पों को शीघ्र लगाने का कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनता जल योजना के तहत किये जा रहे कार्यों को शीघ्रता से शुरू करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिये। सदन के सदस्यों ने त्वरित निर्णय लेकर कार्य शुरू कराने के निर्देशों के लिए जिला कलक्टर का मेज थपथपाकर आभार व्यक्त किया।
बैठक में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त लाइनों की मरम्मत की गई एवं कुछ इलाकों में पोल हटाने का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जायेगा।
बैठक में शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में जहॉ भवनों की कमी है वहॉं भी विद्यालय यथावत चलेंगे। उन्होंने विभाग से जुडे अन्य मुद्दों पर स्पष्टीकरण दिया एवं कहा कि जहॉं भी शिक्षक अधिक एवं छात्र कम है वहॉ से शिक्षकों को हटाकर दूसरी जगह लगाने पर विचार किया जा रहा है।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने जिले में सडकों के रखखाव व कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सजीव ने बताया कि जिले में झोलाछाप चिकित्सकों की समस्या पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। सभी चिकित्सा अधिकारियों को पाबन्द किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे चिकित्सकों की पहचान करें।
बिना डिग्रीधारी चिकित्सकों के खिलाफ एफआईआर भी करवाई जा सकती है। उन्होंने दवाइयों के भण्डारण एवं गलत उपयोग पर भी शीघ्र नियंत्रण लगाने की बात कही। उदयपुर से सलुम्बर के बीच 108 एम्बुलेंस सेवा की शीघ्र व्यवस्था किये जाने की बात पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
बैठक के प्रारंभ में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निष्काम दिवाकर ने बैठक को संबोधित किया एवं व्यवस्था सुधारे जाने की बात कही ताकि सभी कार्य समय पर पूर्ण किये जा सके। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी, जिला परिषद सदस्य आदि उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal