चुनाव नियुक्ति पत्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से वितरण करवाएं – राष्ट्रीय शिक्षक संघ
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष भौमसिंह चुण्डावत व प्रदेश के सहसंगठन मंत्री सुन्दर जैन के नेतृत्व में नोडल संस्था प्रधानों से आगामी विधानसभा चुनाव के तहत पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण के चुनाव नियुक्ति पत्र नोडल संस्था प्रधानों से वितरण कराने के विरोध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर उदयपुर को ज्ञापन दिया।
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिलाध्यक्ष भौमसिंह चुण्डावत व प्रदेश के सहसंगठन मंत्री सुन्दर जैन के नेतृत्व में नोडल संस्था प्रधानों से आगामी विधानसभा चुनाव के तहत पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण के चुनाव नियुक्ति पत्र नोडल संस्था प्रधानों से वितरण कराने के विरोध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर उदयपुर को ज्ञापन दिया।
जिलामंत्री चन्द्रप्रकाश मेहता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में तहसीलदार एवं चुनाव कार्य में लगे कार्मिक नोडल संस्था प्रधान को दूरभाष के द्वारा सूचित कर चुनाव नियुक्ति पत्र लेकर सम्बन्धित कार्मिकों को तामिल कर उनकी रसीद देने के लिए बाध्य किया जा रहा है। नेता ने बताया कि अधिकांश नोडल संस्था प्रधानों के विद्यालयों में चुतर्थश्रेणी कर्मचारी उपलब्ध नहीं है।
पूर्व में विधानसभा/लोकसभा चुनावों के प्रशिक्षण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा चुनाव कार्यों में लगाये गए चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के द्वारा चुनाव नियुक्ति पत्र विद्यालयों एवं अन्य विभागों तक भेजने की व्यवस्था थी, लेकिन इस चुनाव में यह कार्य नोडल संस्था प्रधानों से करवाने के लिए संस्था प्रधानों में रोष है।
जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय से संगठन मांग करता हैं कि ग्रामीण क्षेत्र के तहसीलदारों एवं चुनाव में लगे कार्मिकों को पाबंद करें कि चुनाव नियुक्ति पत्र संस्था प्रधानों से वितरण न करवाये और उनके मान, सम्मान का ध्यान रखा जावे। प्रतिनिधि मण्डल में जिला उपाध्यक्ष वगतलाल शर्मा, गिर्वा के अध्यक्ष दिनेश कच्छी, नगर के मंत्री भैरूलाल तेली व नरेन्द्र आमेटा आदि कई कार्यकर्ता थे।
प्रेस नोट
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal