ई-ऑक्शन पोर्टल के माध्यम से वाहनों के इच्छित पंजीयन क्रमांक जारी


ई-ऑक्शन पोर्टल के माध्यम से वाहनों के इच्छित पंजीयन क्रमांक जारी

ई-ऑक्शन पोर्टल पर दुपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन हेतु निम्नानुसार नई सीरीज में आवेदन

 
e auction of desired vehicle number plates in rajasthan RTO e auction portal

निम्न सीरीज में पंजीयन क्रमांक 0001 से 9999 तक आवेदन किया जा सकता है

परिवहन विभाग मुख्यालय के जारी आदेशों की अनुपालना में ई-ऑक्शन पोर्टल के माध्यम से वाहनों के इच्छित पंजीयन क्रमांक जारी करने के लिए इस कार्यालय में दिनांक 20.08.2020 से प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है।

इच्छित पंजीयन क्रमांक प्राप्त करने के लिए कोई भी वाहन स्वामी परिवहन सेवा के ई-ऑक्शन पोर्टल पर दुपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन हेतु निम्नानुसार नई सीरीज में आवेदन कर सकते है। 

निम्न सीरीज में पंजीयन क्रमांक 0001 से 9999 तक आवेदन किया जा सकता है। 

1. दुपहिया  : सीरीज RJ27AJ

2. गैर परिवहन यान (ट्रेक्टर)  : सीरीज RJ27RD 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal