पदोन्नति के बाद भी मिल रहा पुराना वेतन, सु. वि. वि. प्रोफेसरों ने किया प्रदर्शन
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय के शैक्षणोत्तर कर्मचारी अपनी मांगो को मनवाकर काम पर लौटे ही थे कि 2011 में पदौन्नत हुए 33 प्रोफेसरों ने आज सुबह से ही विश्वविधालय के प्रशासनिक भवन के आगे जमकर प्रदर्शन किया। गोरतलब है की इन 33 प्रोफेसर की पदोन्नति 30.सितम्बर 2011 को कर इन्हे सह.प्रोफेसर से प्रोफेसर नियुक्त किया जा […]
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय के शैक्षणोत्तर कर्मचारी अपनी मांगो को मनवाकर काम पर लौटे ही थे कि 2011 में पदौन्नत हुए 33 प्रोफेसरों ने आज सुबह से ही विश्वविधालय के प्रशासनिक भवन के आगे जमकर प्रदर्शन किया।
गोरतलब है की इन 33 प्रोफेसर की पदोन्नति 30.सितम्बर 2011 को कर इन्हे सह.प्रोफेसर से प्रोफेसर नियुक्त किया जा चुका है और इनका वेतन बढ़ाकर 37400 – 67000 कर दिया गया, परन्तु पदोन्नति के बाद भी इन 33 प्रोफेसरों को पुराना वेतन की मिल रहा था । पूरा वेतन न मिलने के कारण इन सभी ने मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय के कुलपति से लेकर कोर्ट तक सभी से गुहार लगाई परन्तु कोई भी संतोषजनक जवाब नही मिला ।
उदयपुरटाइम्स.कॉम से बातचीत में आन्दोलन कर रहे प्रो. रघुवीर सिंह चौहान ने बताया की वे सभी एक साल से अपने वेतन को लेकर मांग कर रहे हे परन्तु कोई परिणाम नही निकला,1 नवम्बर को होने वाली सी.एस की बैठक जिसमे पूरे राजस्थान के विश्वविधालय के कुलपति हिस्सा लेंगे, व इस बैठक को राज्यपाल सम्बोधित करेंगी, प्रो. रघुवीर सिंह चौहान ने कहा कि “हम इस बैठक में माग रखने को लेकर कुलपति से मिले परन्तु कोई जवाब नही मिला और अगर हमारी समस्या का समाधान नही हुआ तो हम यह आन्दोलन जारी रखेगे और हमारे साथ पूरा विश्वविधालय स्टाफ होगा , अभी हमने 1 नवम्बर तक का समय दिया है ताकि कुलपति हमारी बात बैठक में रखे” ।
इस मौके पर मोहनलाल सुखाडिया विश्वविधालय के कुलपति आइ.वी त्रिवेदी ने कहा की मै यह मुद्दा सी.एस बैठक में पेश करूँगा और सरकार का जो भी फैसला होगा वो सबके सामने आजायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal