‘घर आंगन’ को मिला अभूतपूर्व सहयोग
सांची ग्रुप द्वारा कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक शान्तिहिल्स में चार चरणों में बनाये जाने वाले 1200 आवासीय फ्लैट्स के प्रथम चरण के प्रोजेक्ट ‘घर आंगन’ की लान्चिग आज प्रोजेक्ट स्थल पर की गई।
सांची ग्रुप द्वारा कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक शान्तिहिल्स में चार चरणों में बनाये जाने वाले 1200 आवासीय फ्लैट्स के प्रथम चरण के प्रोजेक्ट ‘घर आंगन’ की लान्चिग आज प्रोजेक्ट स्थल पर की गई। जिसमें हर वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए 250 से अधिक फ्लैट्स की हाथों-हाथ बुकिंग कराई। जनता से मिले अपार सहयोग से कपंनी संचालक काफी प्रफुल्लित है।
सांची ग्रुप की ओर से बताया गया कि कंपनी द्वारा काफी कम दर पर उपलब्ध कराये जा रहे आवासों के कारण प्रथम चरण के प्रोजेक्ट में जनता के हर वर्ग की भागीदारी रहेगी। आज प्रोजेक्ट स्थल पर जनता का काफी जमावड़ा रहा। इस प्रोजेक्ट के तहत चार चरणों में 1 व 2 बीएचके के कुल 1200 फ्लैट बनाये जाऐंगे। अल्प व मध्यम आय वर्गीय परिवारों के लिए पांच सौ पैतालिस वर्गफीट में बनने वाले 1 बीएचके के फ्लैट आठ लाख पच्चीस हजार में तथा 855 वर्गफीट में बनने ने वाले 2 बीएचके के फ्लैट की कीमत 12 लाख 55 हजार रूपयें रखी गई है।
साहिल ग्रुप के भरत कुमार मन्दवानी ने बताया कि प्रथम चरण के प्रोजेक्ट का निमार्झा कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर रविकान्त त्रिपाठी ने बताया कि उन्होनें बताया कि प्रारंभ मे ही जनता से मिले अपार सहयोग के कारण कंपनी शीघ्र ही राज्य के अन्य शहरों में भी इस प्रकार के प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal