यशराज गंधर्व की सुरभि आर्य के साथ ग़ज़ल एल्बम रिलीज़
उदयपुर की गायिका सुरभि आर्य के साथ कोटा के ग़ज़ल गायक यशराज गंधर्व ने हाल ही में एक ग़ज़ल एल्बम का वीडियो शूट किया है जिसका नाम कुछ तुम कहो है। संगीत यशराज गंधर्व ने ही तैयार किया है। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में सह अभिनेत्री की भूमिका निभाने वाली शिप्रा भी एल्बम के वीडियो में नज़र आएगी। वीडियो का फिल्माकंन उदयपुर में किया गया है।
उदयपुर की गायिका सुरभि आर्य के साथ कोटा के ग़ज़ल गायक यशराज गंधर्व ने हाल ही में एक ग़ज़ल एल्बम का वीडियो शूट किया है जिसका नाम कुछ तुम कहो है। संगीत यशराज गंधर्व ने ही तैयार किया है। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में सह अभिनेत्री की भूमिका निभाने वाली शिप्रा भी एल्बम के वीडियो में नज़र आएगी। वीडियो का फिल्माकंन उदयपुर में किया गया है।
इस एल्बम की ग़ज़ल को देश के मशहूर शायर शाहिद कबीर ने लिखा है। एल्बम में चयन की गई ग़ज़लों को आज तक हम जगजीत सिंह, चंदन दास, लता मंगेशकर की आवाज़ में सुनते आ रहे हैं जैसे ग़म का खजाना, बेसबब बात बढ़ाने, उसकी गली में फिर, मैं न हिन्दू न मुसलमान, आज हम बिछड़े हैं तो कितने रंगीले हो गए ओर मैं नशे मैं हूँ,,,,,,, आदि ग़ज़लों को सुनते आ रहे है इसके अलावा और भी बहुत सारी ग़ज़लें जो हिंदुस्तान ही नही बल्कि पाकिस्तान के भी कई ग़ज़ल गायकों द्वारा गायी जा चुकी है।
Dr Surbhi Arya
इस एल्बम से पूर्व भी यशराज गंधर्व का एक एल्बम दिल की बात टाइम्स म्यूजिक से रिलीज़ हो चुका है जो कि ऑनलाइन उपलब्ध हैं। गंधर्व ने बताया कि सुरभि आर्य के साथ ग़ज़ल एल्बम कुछ तुम कहो का वीडियो यूट्यूब पर आज 12 जून को रिलीज़ हो रहा हैं। उसके पहले एल्बम की छोटी से झलक 5 जून से फेसबुक और यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुकी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal