ग़ज़ल संध्या ने किया मंत्रमुग्ध


ग़ज़ल संध्या ने किया मंत्रमुग्ध

जे.पी.सीमेन्ट द्वारा कल बडी स्थित श्री सिद्ध फार्म हाऊस पर प्रख्यात गजल उस्ताद राजकुमार रिज़वी, इन्द्राणी रिज़वी व नेहा रिजवी की गजल संध्या आयोजित की गई। जिसमें राजकुमार रिजवी ने गलज संध्या का आगाज राजस्थानी गीत ‘केसरिया बालम आवों नी पधारो म्हारे देस..’ से किया तो वहां उपस्थित गजल के सभी श्रोताओं की भरपूर दाद मिली।

 

ग़ज़ल संध्या ने किया मंत्रमुग्ध

जे.पी.सीमेन्ट द्वारा कल बडी स्थित श्री सिद्ध फार्म हाऊस पर प्रख्यात गजल उस्ताद राजकुमार रिज़वी, इन्द्राणी रिज़वी व नेहा रिजवी की गजल संध्या आयोजित की गई। जिसमें राजकुमार रिजवी ने गलज संध्या का आगाज राजस्थानी गीत ‘केसरिया बालम आवों नी पधारो म्हारे देस..’ से किया तो वहां उपस्थित गजल के सभी श्रोताओं की भरपूर दाद मिली।

तत्पश्चात राजस्थानी गीत ही ‘नैन कटरी मत म्हारो आलीजा..’ की प्रस्तुति दी। ‘सुना है लाग एसे आंख भर के देखते है,तो उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते है..’ से गज़ल की शुरूआत करते हुए उन्होनें शेर कहा कि दिल से महससू करो आंख से देखा ना करो, वो है ख्वाब उसे छूने की तमन्ना ना करो,पेश किया तो श्रोताओं के मुख वाह निकल पड़ा।

राजकुमार व इन्द्राणी ने निदा फाज़ली के खूबसूरत कलाम ‘सफर में धूप तो होगी, जो चल सके तो चलो,सभी है भीड़ में तन्हा,नकल सको तो चलो..’, ‘जो हुआ सो हुआ किसलिए,वो गया तो गिला किसलिए..’ को अपनी सुरीली आवाज दी तो श्रोता तालियां बजाए बिना न रह सके।

ग़ज़ल संध्या ने किया मंत्रमुग्ध

उन्होनें शेर प्रस्तुत करते हुए कहा कि तन्हा हुए, खराब हुए,आईना हुए,सोचा था आदमी बने लेकिन खुदा हुए। नेहा रिज़वी ने अपनी गज़ल की प्रस्तुति देते हुए जिसे देखूं मेरे माथे की तरफ देखता है,दर्द होता कहाँ और देखता कहाँ है..। खुले आसमान में चन्द्रमा की धवल चांदनी के बीच आयोजित इस गज़ल संध्या में प्रारम्भ में जे.पी.सीमेन्ट के राजस्थान मार्केटिंग हेड पदम गर्ग व संभागीय सेल्स प्रमोटर राजेन्द्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

लायन्स क्लब अध्यक्ष डॅा. आर.एल.जोधावत,सचिव राजेश खमेसरा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी प्रसन्न कुमार खमेसरा,ओ.पी. अग्रवाल,जी.आर.लोढ़ा,ललित गलुण्डिया,गजेन्द्र सोमानी, कपिल लोढ़ा के विशेष आग्रह पर उदयपुर आये।

ग़ज़ल संध्या ने किया मंत्रमुग्ध

तबले पर रजत अली खान,ढोलक पर वसीम जयपुरी,वॉयलिन पर मनभावन,सितार पर नरेश वैय्यर ने संगत दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बी.आर.भाटी, के.एस.मथारू,अधिवक्ता कंचनसिंह हिरण सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन इकराम कुरैशी ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags