आमजन को निशुल्क जांच योजना की सौगात


आमजन को निशुल्क जांच योजना की सौगात

गहलोत सरकार के आम तबके के लिए किए गए निर्णय के अनुरूप मुख्यमंत्री नि

 

आमजन को निशुल्क जांच योजना की सौगातगहलोत सरकार के आम तबके के लिए किए गए निर्णय के अनुरूप मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना का संभाग स्तरीय कार्यक्रम जिला प्रभारी एवं पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया के मुख्य आतिथ्य में आरएनटी मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ।

प्रभारी मंत्री मालवीया ने इस मौके पर महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में नि:शुल्क जांच केन्द्र का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने रोगी श्रीमती फरीदा, सत्या शर्मा एवं सालिगराम को लिपिड जांच की नि:शुल्क रिपोर्ट मौके पर ही प्रदान की।

मालवीया ने नि:शुल्क दवा एवं जांच योजना को राज्य की सबसे अहम् एवं जन कल्याणकारी योजना बताते हुए कहा कि देश के अन्य राज्य ऐसी योजनाओं से आश्चर्यचकित हैं। ये योजनाएं ही वास्तव में गरीब असहाय एवं निर्धन तबके के लिए वरदान साबित होंगी। सरकार ने गरीब के लिए एक रुपये प्रतिकिलो गेहॅू उपलब्ध कराकर अपनी प्रतिबद्घता दर्शायी है। नि:शक्त को सम्बल ही गहलोत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

आमजन को निशुल्क जांच योजना की सौगात

उन्होंने कहा कि नि:शुल्क जांच योजना आगामी 15 अगस्त से सभी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों तक पहुंचा दी जायेगी।

आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. एस.के.कौशिक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के वर्तमान में ब्लड, यूरिन, स्टूल, ईसीजी, अल्ट्रासोनोग्राफी सहित कुल 57 जांचें नि:शुल्क उपलब्ध होगी।

रोगियों के नमूने लेने का समय सुबह 8 से 12 रहेगा एवं शाम 5 से 7 बजे तक रिपोर्ट दी जा सकेगी। भर्ती एवं इमरजेंसी रोगियों के लिए यह सुविधा चौबीस घण्टे उपलब्ध होगी।

योजना के जिला समन्वयक डॉ.राजेश भराडिया ने कहा कि राज्य के 60 फीसदी रोगियों को ईलाज के लिए कर्जा लेना पडता है, जमीन बेंचनी पडती है लेकिन सरकार की सकारात्मक सोच से दोनों योजनाएं जीवनदायिनी साबित होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags