कांग्रेस प्रत्याक्षी श्रीमाली के साथ गिरिजा व्यास ने किया जनसंपर्क
केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास आज सुबह उदयपुर शहर कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली के साथ जगदीश चौक मंदिर में दर्शन कर श्रीमाली के साथ जनसम्पर्क की शुरूआत की।
केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास आज सुबह उदयपुर शहर कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली के साथ जगदीश चौक मंदिर में दर्शन कर श्रीमाली के साथ जनसम्पर्क की शुरूआत की।
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि जनसम्पर्क जगदीश चौक से शुरू होकर घंटाघर, मालदास स्ट्रीट, बोहरवाड़ी, सुथारवाडा, घाची मोहल्ला, धानमण्डी से होते हुए देहलीगेट तक किया गया। जनसम्पर्क के दौरान लोगों ने व्यास और प्रत्याशी दिनेश श्रीमाली का माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ. व्यास ने मतदाताओं से श्रीमाली को विजय बनाने की अपील की।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष निलिमा सुखाडिया, गोपाल शर्मा, त्रिलोक पूर्बिया, पंकज कुमार शर्मा, शराफत खान, जसवंत सिंह टांक, भरत आमेटा, शंकर भाटिया, राजेश जैन, दिनेश दवे, विनोद जैन, सुरेश सुथार, के.के. शर्मा, प्रमोदिनी बक्षी, प्रमोद खाब्या सहित अनेक पधाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
वहीँ शहर विधानसभा से लोकतान्त्रिक मोर्चा के उम्मीदवार राजेश सिंघवी के दवारा भी जन सम्पर्क का दौर जारी है। सिंघवी के समर्थन में मंगलवार को माकपा की वरिष्ठ नेत्री वृन्दा करात अन्य नेताओं के साथ बापू बाज़ार स्थित बैंक तिराहा पर आम सभा आयोजीत की जाएगी। आमसभा में पूर्व सांसद वृन्दा करात के सहित सुभाषिनी अली और जीतेन्द्र चौधरी सभा को संबोधित कर सिंघवी के पक्ष में मत मांगेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal