देसी लुक पर बालिकाएं व राजस्थानी गानो पर थिरकी


देसी लुक पर बालिकाएं व राजस्थानी गानो पर थिरकी

सम्यंक सेवा संस्थान द्वारा तारक गुरू जेन ग्रंथालय मे चल रही चार दिवसीय हॉबी क्लासेस मे महिलाएं और बालिकाएं पुरे जोश के साथ भाग ले रही है।

 

देसी लुक पर बालिकाएं व राजस्थानी गानो पर थिरकी

सम्यंक सेवा संस्थान द्वारा तारक गुरू जेन ग्रंथालय मे चल रही चार दिवसीय हॉबी क्लासेस मे महिलाएं और बालिकाएं पुरे जोश के साथ भाग ले रही है। हॉबी क्लासेस मे बालिकाएं जहां फिल्मी गानो पर नृत्य करने मे ज्यादा दिलचस्पी दिखा रही हैं वही महिलाएं राजस्थानी गानो पर नृत्य सीखने के साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाना सीख रही है।

संस्थान की अध्यक्ष नीता गांगावत ने बताया कि हॉबी क्लासेस के तीसरे दिन कुकिंग क्लास की प्रशिक्षिका निर्मला सोनी ने गर्मी के इस मौसम मे खास तौर पर पसंद की जाने वाली आइस्क्रीम और कुल्फी बनाना सीखाया।

सचिव उषा जेतावत ने बताया कि डांस टीचर राहूल ने महिलाओं को जहां राजस्थानी गानो पर नृत्य सिखाया वही बालिकाओं ने ‘‘ देसी लुक‘ और बच्चो ने सटर्डे- सटर्डे सोंग पर डांस सीखा। संरक्षिका सुमन लुणादिया ने बताया कि रविवार को इस चार दिवसीय हॉबी क्लासेस का समापन समारोह आयोजित होगा जिसमे सभी प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षको को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही हॉबी क्लासेस मे डांस सीख रही प्रतिभागियों द्वारा नृत्य प्रस्तुतियां भी दी जायेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags