80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्तकर्ता बालिकाएं देखेंगी संसद व राष्ट्रपति भवन


80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्तकर्ता बालिकाएं देखेंगी संसद व राष्ट्रपति भवन

80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्तकर्ता बालिकाएं देखेंगी संसद व राष्ट्रपति भवन, नेशनल व स्टेट खिलाड़ी बालिकाओं पर 50 हजार, गार्गी पुरस्कार में चयन पर भी 50 हजार प्रति बालिका, झाड़ोल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए 5 लाख

 
80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्तकर्ता बालिकाएं देखेंगी संसद व राष्ट्रपति भवन

सांसद अर्जुनलाल मीणा ने बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में प्रोत्साहनकारी घोषणा गुरुवार को की। इस घोषणा के तहत उदयपुर संसदीय क्षेत्र के सभी राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की कक्षा 10 व 12 में 80 फीसदी या अधिक अंक अर्जित करने वाली बालिकाओं को हवाई यात्रा से दिल्ली ले जाया जाएगा एवं संसद व राष्ट्रपति भवन के साथ ही दिल्ली का शैक्षणिक भ्रमण कराया जायेगा। बालिकाओं की वापसी प्रथम श्रेणी की रेल यात्रा से होगी।

सांसद मीणा ने झाड़ोल (फ) के माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को बोर्ड परीक्षाओं के लिए बालिकाओं के विदाई समारोह के मौके पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि बेटियां हमारी पूंजी है उन्हें आगे बढ़ने के लिए हर स्तर पर संबल देना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को प्रतिद्वंद्विता के क्षेत्र में आगे लाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों ने पर्याप्त प्रावधान बजट में किए हैं।

नेशनल व स्टेट खिलाड़ी बालिकाओं पर 50 हजार

सांसद ने घोषणा की कि उनके संसदीय क्षेत्र में राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के राज्य एवं राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्द्धा में जाने पर संबंधित विद्यालय को 50-50 हजार की विकास राशि सांसद मद से देंगे।

गार्गी पुरस्कार में चयन पर भी 50 हजार प्रति बालिका

श्री मीणा ने उनके संसदीय क्षेत्र में गार्गी पुरस्कार के लिए चयनित होने पर भी राजकीय विद्यालय को प्रति बालिका 50 हजार की राशि देने की घोषणा की।

झाड़ोल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए 5 लाख

सांसद मीणा ने उनके सांसद मद से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय झाड़ोल के लिए 5 लाख रुपये विभिन्न विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की जिसमें 1 लाख रुपये फर्नीचर हेतु तथा 2-2 लाख की राशि विद्यालय परिसर में सीसी रोड तथा प्रार्थना सभागार मरम्मत के लिए स्वीकृत किए हैं। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग, समाजसेवी भंवर सिंह, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों सहित बड़ी तादाद में विद्यार्थीगण मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags