गीतांजली वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2019’ का समापन
उदयपुर 15 अप्रैल 2019, गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर में चल रहे साप्ताहिक वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2019’ के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन गीतांजली सभागार में रंगारंग प्रस्तुतियों से हुआ।
उदयपुर 15 अप्रैल 2019, गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल, उदयपुर में चल रहे साप्ताहिक वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2019’ के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन गीतांजली सभागार में रंगारंग प्रस्तुतियों से हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमेन गीतांजली ग्रुप जे पी अग्रवाल व गीता अग्रवाल, ट्रस्टी मेंबर गीतांजली यूनिवर्सिटी ट्रस्ट कनिका अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक गीतांजली ग्रुप अंकित अग्रवाल, वाइस चांसलर गीतांजली यूनिवर्सिटी डाॅ आर के नाहर, डीन गीतांजली मेडिकल काॅलेज डाॅ एफ एस मेहता, रजिस्ट्रार गीतांजली यूनिवर्सिटी भुपेंद्र मंडलिया, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ नरेंद्र मोगरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीतांजली हाॅस्पिटल प्रतीम तम्बोली ने दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम की शुरुआत झरोखा बैंड के प्रदर्शन से हुई। वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन बाॅलीवुड स्टाइल थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत गणेश वंदना, सालसा, रेट्रोडांस, भंगड़ा, गरबा, कालबेलिया एवं अंग्रेजी गानों पर अद्भुत नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा। वार्षिकोत्सव के दौरान शिक्षा में उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिसमें 2014 बैच की रुचिका मंडोवरा, 2015 बैच के श्रेयांश शर्मा, 2016 बैच के गौतम बेदी एवं 2017 बैच की रुकैया काज़ी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। तत्पश्चात् रुचिका मंडोवरा को बेस्ट ग्रेजुएट आवार्ड से नवाज़ा गया। यह अवार्ड उन्हें यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने पर दिया गया। वहीं कपिल मेहता को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए डीन एप्रीसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
गीतांजली ग्रुप के चेयरमेन जे पी अग्रवाल ने 250 मेडिकल सीट की परमिशन मिलने पर सबको हार्दिक बधाई दी एवं सब की मेहनत का आभार व्यक्त किया। साथ ही कैंपस में विद्यार्थियों के लिए सब सुविधाओं से सुसज्जित स्पोर्टस काॅम्लेक्स के निर्माण की बात कही जो अगले डेढ़ साल में तैयार हो जाएगा।इसके अतिरिक्त रिसर्च के प्रोत्साहन हेतु पी जी स्टूडेंट्स के पहले 3 पेपर पर 100000 रुपये एवं हर फैकल्टी के 5 पेपर इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित होने पर 25000 रुपये नकद देने का एलान किया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
इस अवसर पर इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च, नई दिल्ली द्वारा गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के एम बी बी एस प्रथम वर्ष की दीपा सांगवान एवं रौनक गोयल को शाॅर्ट टर्म स्टूडेंटशिप के तहत 10000 रुपये का नकद पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
वार्षिकोत्सव के दौरान खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई जिनमें क्रिकेट, वाॅलीबाल, बाॅस्केटबाल, बैडमिंटन, चेस, कैरम, टीटी, खो खो एवं कबड्डी शामिल थे। इसके अतिरिक्त साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमें रंगोली, मेंहदी, अंताक्षरी, पेटिंग, फनक्विज, डमशराज़ एवं सेल्फी हंट शामिल थे। अंत में मुख्य अतिथियों ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की संयोजक डाॅ मंजिंदर कौर एवं सह संयोजक डाॅ जितेंद्र मीना और डाॅ मेघना भौमिक थे। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक अंजाम देने में गीतांजली मेडिकल काॅलेज की फैकल्टी के साथ-साथ एम बी बी एस के विद्यार्थी यशराज सैनी, ध्रुव मोहन चौधरी, तुषार, प्रीत, गौतम एवं नुपुर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal