गीतांजली वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2017’ का समापन
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में चल रहे वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2017’ के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन गीतांजली सभागार में रंगारंग प्रस्तुतियों से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमेन गीतांजली ग्रुप जेपी अग्रवाल व गीता अग्रवाल, वाइस चेयरमेन गीतांजली ग्रुप कपिल अग्रवाल व कनिका अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक गीतांजली ग्रुप अंकित अग्रवाल व श्रुति अग्रवाल, वाइस चांसलर गीतांजली यूनिवर्सिटी डॉ आरके नाहर, डीन गीतांजली मेडिकल कॉलेज डॉ एफएस मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीतांजली हॉस्पिटल डॉ किशोर पुजारी ने दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में चल रहे वार्षिकोत्सव ‘वेसेलियस 2017’ के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन गीतांजली सभागार में रंगारंग प्रस्तुतियों से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमेन गीतांजली ग्रुप जेपी अग्रवाल व गीता अग्रवाल, वाइस चेयरमेन गीतांजली ग्रुप कपिल अग्रवाल व कनिका अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक गीतांजली ग्रुप अंकित अग्रवाल व श्रुति अग्रवाल, वाइस चांसलर गीतांजली यूनिवर्सिटी डॉ आरके नाहर, डीन गीतांजली मेडिकल कॉलेज डॉ एफएस मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीतांजली हॉस्पिटल डॉ किशोर पुजारी ने दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम की शुरुआत झरोखा बैंड के प्रदर्शन द्वारा हुई। इसके पश्चात् विद्यार्थियों ने गरबा, कालबेलिया, भंगड़ा एवं हनुमान चालीसा पर अद्भुत नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को मनोरंजक बनाया और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा। वार्षिकोत्सव के दौरान शिक्षा में उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिसमें फाइनल एमबीबीएस प्रथम सेमेस्टर की दीपिका पंवार, तृतीय एमबीबीएस सैकेंड सेमेस्टर के हर्षित कोठारी, द्वितीय एमबीबीएस की रुचिका मंडोवरा एवं प्रथम एमबीबीएस की ध्रीति चुग को प्रथम पुरस्कार दिया गया।
वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन एमबीबीएस के स्वरुप सिंह शक्तावत, शेहदिल तयम व सार्थक पोरवाल ने ‘गीतांजली रो शिल्पग्राम’ मेले का आयोजन किया जिसमें विभिन्न प्रकार की स्टॉल्स थी। इन स्टॉल्स में शेक्स एन डिलाईट, बाइकर्स कैफे, ईट, क्रेव एन रिपीट एवं कई तरह के गेम्स और विद्यार्थियों द्वारा बनाए खाद्य पदार्थ शामिल थे जिनसे जमा हुई राशि को अनाथालय में दान किया जाएगा। साथ ही नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें एकल नृत्य में हर्षिता तोषनीवाल प्रथम, चिनार सैनी द्वितीय व हिमाली व्यास व प्रियंका राठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं युगल प्रतियोगिता में इशिता मकर व शिवानी बिंदल प्रथम एवं राठी सिस्टर्स द्वितीय स्थान पर रही। ग्रुप डांस में द लास्ट एस्ट ग्रुप को प्रथम पुरस्कार से नवाज़ा गया। सुखवीर सिंह की कविता व सौरभ त्रिवेदी के जोक्स ने समां बांधा।
वार्षिकोत्सव के दौरान खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई जिनमें क्रिकेट, वॉलीबाल, बॉस्केटबाल, बैडमिंटन, चेस, कैरम, टी टी, खो खो एवं कबड्डी शामिल थे। इसके अतिरिक्त साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमें रंगोली, प्रेस कॉफ्रेंस, मेंहदी, अंताक्षरी, पेटिंग, केकेफोनिक्स, फन क्विज, डमशराज एवं सेल्फी हंट शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संयोजन व धन्यवाद डॉ मंजिंदर कौर ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal