गीतांजली डेंटल में ध्वनि मिस एवं हिमांशु मिस्टर फ्रेशर रहे


गीतांजली डेंटल में ध्वनि मिस एवं हिमांशु मिस्टर फ्रेशर रहे

गीतांजली डेंटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट, उदयपुर में शनिवार 24 दिसंबर 2016 को फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें हिमांशु बिस्सा मिस्टर और ध्वनि कचोरिया मिस फ्रेशर रहे।

 
गीतांजली डेंटल में ध्वनि मिस एवं हिमांशु मिस्टर फ्रेशर रहे

गीतांजली डेंटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट, उदयपुर में शनिवार 24 दिसंबर 2016 को फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें हिमांशु बिस्सा मिस्टर और ध्वनि कचोरिया मिस फ्रेशर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गीतांजली ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अंकित अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गीतांजली हॉस्पिटल डॉ किशोर पुजारी, फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अशोक दशोरा, जीएम एचआर गीतांजली हॉस्पिटल राजीव पण्ड्या एवं वाईस प्रिंसिपल गीतांजली डेंटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट डॉ निखिल वर्मा द्वारा दीप प्रजव्वलन से हुई ।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ निखिल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकित अग्रवाल व डॉ किशोर पुजारी ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया । यह कार्यक्रम डेंटल के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था ।

गीतांजली डेंटल में ध्वनि मिस एवं हिमांशु मिस्टर फ्रेशर रहे इस कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के छात्रों ने नाटक, सोलो डांस, ग्रुप डांस, एवं ड्रामा पर प्रस्तुति दी और प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों ने रैंप वॉक की। कार्यक्रम में निर्णायकगण मुकेश माधवानी (राजस्थानी फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन), डॉ तृप्ति जैन (निदेशक आरएलडी जैन कॉलेज भटिंडा) एवं मनमोहन भटनागर (सिनेमाटोग्राफर और म्यूजिक कम्पोज़र) थे। कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष एवं विद्यार्थी मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन डेंटल के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने किया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags