एयर एम्बुलेंस की सुविधा से युक्त होगा गीतांजली हॉस्पिटल


एयर एम्बुलेंस की सुविधा से युक्त होगा गीतांजली हॉस्पिटल 
 

 एयर एंबुलेंस में मरीज़ से सम्बंधित सभी प्रकार के आवश्यक दतावेज़ एवं मेडिकल संबंधित सभी सुविधाएं गीतांजली हॉस्पिटल द्वारा मुहैया कराई जाएंगी एवं वायु उड़ान से संबंधित सभी प्रकार की औपचारिकताये, सुविधाएं एवं इंतजाम की जिम्मेदारी मेवाड़ हेलीकॉप्टर सर्विसेज एलएलपी की रहेगी।
 
एयर एम्बुलेंस की सुविधा से युक्त होगा गीतांजली हॉस्पिटल
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल तथा मेवाड़  हेलीकॉप्टर सर्विसेज एलएलपी के मध्य हुआ एयर एंबुलेंस का ऍम ओ यू

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर तथा मेवाड़ हेलीकॉप्टर सर्विसेज एलएलपी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए जैसा की विदित है गीतांजली हॉस्पिटल पिछले 12 वर्षों से दक्षिण राजस्थान एवं आस पास के राज्यों के रोगियों के लिए मेडिकल सुविधाएं एवं नई तकनीकों द्वारा इलाज के लिए सदैव अग्रसर रहा है। 

गीतांजली हॉस्पिटल एयर एम्बुलेंस की सुविधा देने वाला दक्षिण राजस्थान का एकमात्र हॉस्पिटल है।

इस एमओयू को कैप्टेन विक्रांत एवं सीईओ प्रतीम तम्बोली द्वारा साइन किया गया इसके चलते अब रोगी को बहुत ही कम समय में आवश्यक गंतव्य में एयर एम्बुलेंस द्वारा लाया एवं भेजा जा सकता है एवं रोगी की उत्पन्न हुई जटिल परिस्तिथियों पर काबू किया जा सकता है। 

जैसे कि कई बार जब आपातकालीन स्थिति पैदा होती है जिसमें कि समय की कमी की समस्या सबसे महत्वपूर्ण रहती है ऐसे में यह एयर एंबुलेंस की सुविधा एक वरदान से कम नहीं है। 

एयर एंबुलेंस में मरीज़ से सम्बंधित सभी प्रकार के आवश्यक दतावेज़ एवं मेडिकल संबंधित सभी सुविधाएं गीतांजली हॉस्पिटल द्वारा मुहैया कराई जाएंगी एवं वायु उड़ान से संबंधित सभी प्रकार की औपचारिकताये, सुविधाएं एवं इंतजाम की जिम्मेदारी मेवाड़ हेलीकॉप्टर सर्विसेज एलएलपी की रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal