गीतांजली नर्सिंग में वार्षिकोत्सव ’’गुंजन-द ईको’’ आयोजित
गीतांजली स्कूल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा 23 दिसंबर को वार्षिकोत्सव ‘‘गुंजन-द ईको’’ नृत्य, संगीत व पुरस्कारों के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी के कार्यकारी निदेशक अंकित अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि गीतांजली हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ किशोर पुजारी और गीतांजली नर्सिंग की डीन डॉ जयालक्ष्मी एल.एस. थी।
गीतांजली स्कूल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा 23 दिसंबर को वार्षिकोत्सव ‘‘गुंजन-द ईको’’ नृत्य, संगीत व पुरस्कारों के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी के कार्यकारी निदेशक अंकित अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि गीतांजली हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ किशोर पुजारी और गीतांजली नर्सिंग की डीन डॉ जयालक्ष्मी एल.एस. थी। कार्यक्रम में गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल योगेश्पुरी गोस्वामी, गीतांजली स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल गजेन्द्र जैन, एचओडीज़, फेकल्टिज़ व समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। कार्यक्रम में दिव्या ग्रुप ने अद्भुत नृत्य कर दर्शकों का मन मोहा। इसके पश्चात् गीतांजली नर्सिंग के 2015-16 की शैक्षिक उपलब्धियों की झलक दिखाई गई। इस कार्यक्रम में शिक्षा में उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान किया गया जिनमें बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष में हर्षिता राणावत, द्वितीय वर्ष में ममता त्रिपाठी, तृतीय वर्ष में नरेंद्र चंद्र नानोमा, पीबी बीएससी प्रथम वर्ष में लीबा टी फिलिप, एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष में पवन सोनकार, जीएनएम प्रथम वर्ष में वैभव सोनी, द्वितीय वर्ष में भूमेन्द्र सिंह व तृतीय वर्ष में गौरव पाटीदार प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम का संचालन जनक जोशी व संध्या नायर ने किया व धन्यवाद गजेन्द्र जैन ने ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal