गीतांजली द्वारा कैंसर मुक्ति पर ’वॉक ए थॉन’ का आयोजन


गीतांजली द्वारा कैंसर मुक्ति पर ’वॉक ए थॉन’ का आयोजन

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंसर सेंटर द्वारा विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में 4 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे ’वॉक ए थॉन’ का आयोजन होगा। इस वॉक ए थॉन का उद्देश्य है लोगों को कैंसर मुक्ति के प्रति जागरूक करना।

 

गीतांजली द्वारा कैंसर मुक्ति पर ’वॉक ए थॉन’ का आयोजन

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैंसर सेंटर द्वारा विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में 4 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे ’वॉक ए थॉन’ का आयोजन होगा। इस वॉक ए थॉन का उद्देश्य है लोगों को कैंसर मुक्ति के प्रति जागरूक करना।

इस वॉक के रजिस्ट्रेशन प्रातः 6.30 बजे से फतहसागर पर ही किए जाएंगे व इसके पश्चात् 7.30 बजे वॉक आरंभ होगी। यह वॉक फतहसागर ओवरफ्लो पॉइन्ट छतरी नं. 1 से होकर अरावली वाटिका जाएगी। इसमें किसी भी उम्र यानि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी लोग भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त 2 से 6 फरवरी तक गीतांजली हॉस्पिटल में विशेष कैंसर स्क्रीनिंग पैकेज रखा गया है जिसमें पुरूषों के लिए चेस्ट एक्स-रे, यूएसजी एब्डोमेन व पेल्विस, फिकल ओकल्ट ब्लड टेस्ट व महिलाओं के लिए परामर्श के साथ सीबीसी, मेमोग्राफी, पेपस्मीयर आदि जांचें रियायती दर पर होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags