गीतांजली यूनिवर्सिटी ने किया मेडिकल बुलेटिन ''स्पन्दन" का विमोचन
गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक मेडिकल बुलेटिन ”स्पन्दन” के पहले अंक का विमोचन शुक्रवार को गीतांजली ग्रुप के चेयरमेन जे.पी. अग्रवाल तथा कुलपति डॉ. आर.के. नाहर ने किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि इस बुलेटिन में चिकित्सा से जुडे गंभीर मुददे तथा उनका सफल उपचार, नैदानिक, शैक्षिक और अनुसंधान गतिविधियों का सम्पूर्ण […]
गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक मेडिकल बुलेटिन ”स्पन्दन” के पहले अंक का विमोचन शुक्रवार को गीतांजली ग्रुप के चेयरमेन जे.पी. अग्रवाल तथा कुलपति डॉ. आर.के. नाहर ने किया।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि इस बुलेटिन में चिकित्सा से जुडे गंभीर मुददे तथा उनका सफल उपचार, नैदानिक, शैक्षिक और अनुसंधान गतिविधियों का सम्पूर्ण ब्यौरा सम्मलित किया है, जो एक लघु चिकित्सा संग्रह जैसा है। इसके साथ ही, यह बुलेटिन सतत चिकित्सा शिक्षा कि दिशा में चिकित्सा विषेशज्ञों, संस्थाओं, निजी तथा सरकारी अस्पतालों के साथ सीधी बाताचीत का एक ज़रिया साबित होगा।
कुलपति डा. नाहर ने कहा कि स्पन्दन में प्रकाषित विभिन्न स्वास्थ्य आधारित मुददे और सफल मामलों पर अध्ययन सामग्री जानकारीपूर्ण है जो चिकित्सा और संबद्ध विज्ञान पेशेवरों के लिए उपयोगी है।
गीतांजली के निदेषक श्री अंकित अग्रवाल ने इस बुलेटिन को न केवल चिकित्सा शिक्षा को जारी रखने का एक बेहतर उपकरण बताया बल्कि चिकित्सा क्षेत्र से जुडे विषेशज्ञों एवं विधार्थियों के बीच जानकारी का एक सशक्त माध्यम भी कहा।
गीतांजली मेडिकल कालेज एवं हासिपटल की प्रिंसिपल एवं कन्ट्रोलर डॉ. खादिजा सैफी ने ”स्पन्दन” को गीतांलजी यूनिवर्सिटी एवं संबद्ध महाविधालयों के रचनात्मक कार्यों को प्रदर्षित करने वाला दर्पण बताया।
इस अवसर पर बुलेदिन के संपादक मंडल के सदस्य जिसमें डॉ. हरीष माथुर, डॉ. मुकुल दीक्षित, डॉ. डी.एम. माथुर, डॉ. पल्लव भटटनागर, डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. रिशी षर्मा एवं अन्य चिकित्सक व प्रशाशनिक अधिकारी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal