गिट्स वार्षिकोत्सव फेस्टेज़ार-2017 मनाया धूमधाम से
गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक, उदयपुर में वार्षिकोत्सव फेस्टेज़ार - 2017 में विद्यार्थियों ने मचाई धूम। गिट्स डायरेक्टर प्रो. केएन शेठ ने बताया कि यह वार्षिकोत्सव गिट्स के विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने एवं सम्मान प्रदान हेतु आयोजित किया गया था। इस उत्सव में सांस्कृतिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक, उदयपुर में वार्षिकोत्सव फेस्टेज़ार – 2017 में विद्यार्थियों ने मचाई धूम। गिट्स डायरेक्टर प्रो. केएन शेठ ने बताया कि यह वार्षिकोत्सव गिट्स के विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने एवं सम्मान प्रदान हेतु आयोजित किया गया था। इस उत्सव में सांस्कृतिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
इस फेस्टेज़ार में विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस, सोलो डांस, कॉमेडी शो, मेहन्दी प्रतियोगिता व बेटी बचाओ संदेश पर रंगोली, टेक्नीकल प्रतियोगिता व फेशन शो जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे.पी. अग्रवाल (चेयरमेन गीतांजली ग्रुप) एवं गीता अग्रवाल ( बोर्ड सदस्य गीतांजली ग्रुप ) व विशिष्ट अतिथि कपिल अग्रवाल (वाईस चेयरमेन गीतांजली ग्रुप), कनिका अग्रवाल ( बोर्ड सदस्य गीतांजली ग्रुप ), अंकित अग्रवाल (कार्यकारी निदेशक गीतांजली ग्रुप) एवं श्रुति अग्रवाल (बोर्ड सदस्य गीतांजली ग्रुप) ने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी जरुरी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गीतांजली जैसी शैक्षिक संस्थान जहां विद्यार्थी के तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा में प्रयास और समग्र विकास में अग्रणी है। कार्यक्रम में फाईनेंस कन्ट्रोलर बीएल जांगिड़ ने मंच साझा किया और धन्यवाद शालिनी जैन ने ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal