गिट्स ने पहला अन्तर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्र इण्ड़ोनेशिया के छात्र लूकी को प्रदान किया
गीतांजली इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक, उदयपुर में आइसेक कार्यक्रम के तहत इण्ड़ोनेशिया से 3 माह के अन्तर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप पर आये छात्र लूकी हर्षिया राम चरन को सोशल मीडिया मार्केटिंग के प्रोजेक्ट को पूरा करने पर यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
गीतांजली इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक, उदयपुर में आइसेक कार्यक्रम के तहत इण्ड़ोनेशिया से 3 माह के अन्तर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप पर आये छात्र लूकी हर्षिया राम चरन को सोशल मीडिया मार्केटिंग के प्रोजेक्ट को पूरा करने पर यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। गिट्स डायरेक्टर डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि छात्र लूकी ने यह प्रोजेक्ट दो संस्कृतियों के बीच की दूरी मिटाते हुए गिट्स के 20 विद्यार्थियों के साथ मिलकर यह प्रोजेक्ट तैयार किया। सोशल मीड़िया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम आदि के माध्यम से 2000 से ज्यादा छात्रों ने इसका लाभ उठाया। विदित हो कि आईसेक कार्यक्रम के तहत एक देश के छात्र दूसरे देश में इंटर्नशिप करते हैं। यह विभिन्न देशों के छात्र छात्राओं को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करता हैं जिसके माध्यम से दूसरे देश के छात्र भारतवर्ष के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में तीन माह का सघन अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं इसी पृष्ठभूमि में गिट्स ने इण्डोनेशिया के छात्र लूकी को अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रदान किया।
छात्र लूकी ने अपने तीन माह के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उसने अपने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गिट्स उदयपुर में अत्याधुनिक तकनीकी का प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं उसने संस्थान के प्रबंधन का धन्यवाद दिया और कहा कि उसे गिट्स में बहुत उच्च स्तर का प्रशिक्षण एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की गई। यह अनुभव उसे उसके बेहतर भविष्य के निर्माण में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal