गिट्स की इनोवेशन लैब इ.आई.टी. ने बनायीं उत्तम माइलेज वाली इलेक्ट्रिक बाईक


गिट्स की इनोवेशन लैब इ.आई.टी. ने बनायीं उत्तम माइलेज वाली इलेक्ट्रिक बाईक

गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज, डबोक-उदयपुर में अध्ययन कर रहे बीटेक - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने उत्तम माइलेज पर चलने वाली प्रदुषण मुक्त इलेक्ट्रिक बाइक “ बोल्ट ” बनाई। असिस्टेंट प्रोफेसर भेरूदास वैरागी एवं ई. आई. टी. लैब के इन्चार्ज रामेश्वर देवड़ा के निर्देशन में बनी इस पर्यावरण हितेषी बाईक के निर्माण में छात्र दिव्य भट्ट, दीप दवे, प्रणव पानेरी, अभय सिंह एवं अभिषेक दाधीच का योगदान रहा है। इस बाईक के निर्माण में उन्हें 2 महीने का वक्त लगा है और इसकी कुल लागत 1,50,000 रुपए है।

 
गिट्स की इनोवेशन लैब इ.आई.टी. ने बनायीं उत्तम माइलेज वाली इलेक्ट्रिक बाईक

गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज, डबोक-उदयपुर में अध्ययन कर रहे बीटेक – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने उत्तम माइलेज पर चलने वाली प्रदुषण मुक्त इलेक्ट्रिक बाइक “ बोल्ट ” बनाई।

गीतांजलि ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री कपिल अग्रवाल ने इलेक्ट्रिक बाईक बोल्ट का अनावरण करते हुए यह जानकारी दी कि आई.आई.टी. रुरकी ने अपने टेक्निकल फेस्ट कोग्निज़ंस 2018 में होने वाली प्रदर्शनी में इस बोल्ट बाईक को शामिल किया गया है। आई.आई.टी. रूरकी द्वारा आयोजित यह टेक्निकल फेस्ट एशिया का दूसरा सबसे बड़ा टेक्निकल फेस्टिवल है। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में बोल्ट बाईक का प्रदर्शन बेहतर रहा और साथ ही प्रदर्शनी में आये हुए देश विदेश के छात्रों को भी इस बाइक ने लुभाया।

गिट्स संस्थान के डायरेक्टर डॉ विकास मिश्रने बताया कि यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद अपनी श्रेणी में जबरदस्त पिकअप के साथ 150 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय करती है। बाइक को फुल चार्ज होनें के लिए तकरीबन 3 घंटे का समय लगता है।

गिट्स की इनोवेशन लैब इ.आई.टी. ने बनायीं उत्तम माइलेज वाली इलेक्ट्रिक बाईक

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ पी. सी. बापना के अनुसार इस बाईक की टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है। हमारा देश आजकल स्मार्ट सिटी की तरफ अग्रसर है उसी परिपेक्ष में इस तरह की बाईक का उपयोग कारगर साबित होगा। असिस्टेंट प्रोफेसर भेरूदास वैरागी एवं ई. आई. टी. लैब के इन्चार्ज रामेश्वर देवड़ा के निर्देशन में बनी इस पर्यावरण हितेषी बाईक के निर्माण में छात्र दिव्य भट्ट, दीप दवे, प्रणव पानेरी, अभय सिंह एवं अभिषेक दाधीच का योगदान रहा है। इस बाईक के निर्माण में उन्हें 2 महीने का वक्त लगा है और इसकी कुल लागत 1,50,000 रुपए है।

भविष्य में इस इलेक्ट्रिक बाईक का उत्पादन व्यावसायिक रूप से किया जायेगा और इसकी कीमत रखी जाएगी जिससे यह इलेक्ट्रिक बाईक आम जनता को आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।  इस इलेक्ट्रिक बाईक को स्मार्ट सिस्टम से जोड़ने की प्रक्रिया का कार्य शुरू हो चुका है और जल्द ही इसे सुचारू रूप से पूर्ण कर लिया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags