गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज (गिट्स) डबोक, उदयपुर के विद्यार्थियों ने हैदराबाद में स्थित गोखराजु रंगराजु इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नालोजी में हुई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ‘‘हैकाथन - अ चैलेन्ज ए.सी.आई.‘‘ में राजस्थान राज्य की तरफ से सम्मिलित होकर आई.ओ.टी. आधारित अपशिष्ट प्रबन्धन प्रणाली बनाकर पूरे देश में आठवां स्थान प्राप्त किया।
संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि 48 घण्टे चले इस आई.ओ.टी. बिल्डिंग इन्फाॅरमेशन मोडलिंग एवं जीयोमेट्रीक्स आधारित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को प्रमुख प्रौद्योगिकी कम्पनी ‘‘क्लाॅव टेक्नोलाॅजी’’ के सौजन्य से किया गया। जहां पर साईबर सिक्योरिटी, आर्टीफिसियल इन्टेलीजेन्स, आई.ओ.टी. आधारित अवधारणाओं एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए एक मंच मुहेया कराया गया।
इस हैकाथन प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से 250 टीमों ने आवेदन किया था। जिसमें रिसर्च एवं इनोवेशन को देखते हुए 50 टीमों को फाइनल राउण्ड के लिए चयन करते हुए हैदराबाद में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इन्डस्ट्री एक्स्पर्टस की अवलोकन के बाद गिट्स के विद्यार्थियों द्वारा उदयपुर स्मार्ट सिटी के लिए बनाया गया यह अपशिष्ट प्रबन्धन प्रणाली प्रोजेक्ट को देश मंे 8वां स्थान प्राप्त हुआ। यह प्रोजेक्ट कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थी सौरभ श्रीवास्तव, मिलिन्द जैन, विशाल जैन, कृतिक जैन एवं हर्षिता जैन ने असिंस्टेंट प्रोफेसर लतिफ खान के मार्गदर्शन में बनाया। कम्प्यूटर सांइस के विभागाध्यक्ष डाॅ. मयंक पटेल एवं वित्त नियंत्रक बी.ए. जांगिड ने सभी को बधाई दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal