गिट्स के छात्रों ने ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में नये इनोवेशन से लहराया परचम
गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर ऑटोमोबाइल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के छात्रों ने एक अनोखी रेसिंग कार बनाई हैं। जो 125 सी.सी. के सिंगल सेलेण्ड़र से चलती हैं। गिट्स के 16 विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई यह कार प्रदेश के ट्रेक्शन राउण्ड में प्रथम तथा राष्ट्रीय स्तर के फाईनल राउण्ड़ में 364 टीमों में से 51 वां स्थान प्राप्त किया।
गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर ऑटोमोबाइल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के छात्रों ने एक अनोखी रेसिंग कार बनाई हैं। जो 125 सी.सी. के सिंगल सेलेण्ड़र से चलती हैं। गिट्स के 16 विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई यह कार प्रदेश के ट्रेक्शन राउण्ड में प्रथम तथा राष्ट्रीय स्तर के फाईनल राउण्ड़ में 364 टीमों में से 51 वां स्थान प्राप्त किया।
गिट्स के डायरेक्टर प्रो. डॉ. के.एन. सेठ ने बताया कि छात्रों द्वारा बनाई गई इस कार की टॉप स्पीड़ 90 किमी./घण्टा हैं तथा इस गाड़ी की विशेषता यह है कि इस गाड़ी में ग्राउण्ड़ क्लीरेंस 25 मिमी. हैं। जो कार को इतना ट्रेक्शन देता है कि कार को 90 किमी./घण्टा के स्पीड़ से स्कीट करने पर भी पलटती नहीं हैं।
फाईनेंस कन्ट्रोलर श्री बी. एल. जांगिड ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान पर कार 1900 किलो वजनी स्कार्पियों को खींचने के टेस्ट में अव्वल रही। तथा यह कार एक प्रोटोटाइप हैं इसका निर्माण भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये किया गया हैं।
डिपार्टमेंट हेड विष्णु अग्रवाल के मार्गदर्शन में बनाई गई इस कार की एक्सीलेरेशन 0 से 30 सैकण्ड़ के किसी भी स्कार्पियों व बोलेरों से तेज हैं। इस कार को बनाने में योगदान देने वाले छात्रों के नाम महेश लोहार, भूपेन्द्र मेघवाल, गजेन्द्र गोयल, राकेश लोहार, जयदीप सिंह राठौड़, रविन्द्र नागदा, विनय सोनी, गौरव कलाल, पंकज कटारा, रोमित जैन, नागेन्द्र सिंह राव, अभिषेक गुजराती, फैज़ल खान, जीवन सिंह सारंगदेवोत, नवीन मेनारिया व युगल सोनी हैं। गिट्स द्वारा निर्मित ऐसी कारों का प्रदर्शन कल दिनांक 07 जून, 2017 सायं 5.00 बजे फतहसागर पर किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal