गिट्स के छात्रो ने लहराया परचम


गिट्स के छात्रो ने लहराया परचम

गिट्स की टीम ने राज्य स्तर पर प्रथम, एक्सेलेराशन राउंड में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा व पूर्णतःराष्ट्रीय स्तर पर 17 स्थान प्राप्त किया।गिट्स की टीम को गो ग्रीन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। इलेक्ट्रिक सोलर व्हीकल चैंपियनशिप में गाडी को टेस्ट करने के लिए विभिन्न राउंड होते हे, फिर अंत में इंडयोरन्स रेस।गिट्स की टीम ने सभी राउंड सफलता पूर्वक क्लियर करते हुए इंडयोरन्स रेस में स्थान प्राप्त किया।

 

गिट्स के छात्रो ने लहराया परचम

गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज के छात्रो ने बनायीं इलेक्ट्रिक सोलर गाडी। यह गाडी बैटरी और सौर ऊर्जा से चलती हे। गिट्स के विभिन्न ब्राँच के 21 छात्रो द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक सोलर गाडी ने अप्रैल में हैदराबाद में हुए एशिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक सोलर व्हीकल चैंपियनशिप में भाग लिया।

गिट्स की टीम ने राज्य स्तर पर प्रथम, एक्सेलेराशन राउंड में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा व पूर्णतःराष्ट्रीय स्तर पर 17 स्थान प्राप्त किया।गिट्स की टीम को गो ग्रीन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। इलेक्ट्रिक सोलर व्हीकल चैंपियनशिप में गाडी को टेस्ट करने के लिए विभिन्न राउंड होते हे, फिर अंत में इंडयोरन्स रेस।गिट्स की टीम ने सभी राउंड सफलता पूर्वक क्लियर करते हुए इंडयोरन्स रेस में स्थान प्राप्त किया।

गिट्स के छात्रो ने लहराया परचम गिट्स के ऑटोमोबाइल ब्रांच से जय सुराणा, विशाल नागदा, राजकमल खटीक, नरेंद्र देवरा, जयेश शर्मा, शैलेन्द्र सेन मेकेनिकल ब्रांच से शुभम अग्रवाल, परेश त्रिवेदी, संजय मेहता, जीतेन्द्र, मोहित उपेन्द्र, प्रद्द्युमन इलेक्ट्रिकल से जयदीप कुमावत, दिवाकर वशिष्ट, कुणाल वानखेड़े, भावेश शर्मा, करण सुखेजा की टीम रेकोनिंग क्वार्टर द्वारा गाडी बनायीं गयी हे।

गिट्स के छात्रो ने लहराया परचम

छात्रो का मार्गदर्शन प्रोजेक्ट व डिपार्टमेंट हेड प्रो.विष्णु अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ. के एन सेठ एवम फाइनेंस कंट्रोलर बी. एल. जांगिड ने किया तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया कि वे गिट्स का नाम पुरे देश में रोशन करे। यह गाडी सौर ऊर्जा व रात में बैटरी से भी चलती हे। गाडी को सोसायटी ऑफ़ ऑटोमोटिव इंजिनियर के मापदंडो पर बनाया गया है। गाडी की स्पीड 40-50 किमी प्रति घंटा है।गिट्स के छात्रो का इ राज ई वोलूशन कंपनी के द्वारा सराहा गया है। गाडी में 1200 वाट की हब मोटर, डिस्कब्रेक्स, ड्युअल विश्बोन सस्पेंशन आदि है। देश के विभिन्न राज्यो से 100 टीम ने भाग लिया। यह गाडी एक प्रोटो टाइप हे व इसका निर्माण भविष्य की ज़रूरतो को ध्यान में रख कर किया गया हे।

गिट्स के छात्रो ने लहराया परचम

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags