गिट्स के विद्यार्थियों ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में लहराया परचम
गीतांजली इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज (गिट्स) उदयपुर के 2011 व 2013 बैच के बी.टेक. इलेक्ट्राॅनिक्सव कम्यूनीकेशन ब्रांच के विद्यार्थी पार्थ शर्मा व सुदर्शन पालीवाल ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में सफलता का परचम लहराया है। संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि सुदर्शन पालीवाल ने आर.ए.एस. 2016 की परीक्षा के अंतिम परिणाम में 45वीं रैंक व पार्थ शर्मा ने 181वीं रैंक प्राप्त किया है।
गीतांजली इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज (गिट्स) उदयपुर के 2011 व 2013 बैच के बी.टेक. इलेक्ट्राॅनिक्सव कम्यूनीकेशन ब्रांच के विद्यार्थी पार्थ शर्मा व सुदर्शन पालीवाल ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में सफलता का परचम लहराया है। संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि सुदर्शन पालीवाल ने आर.ए.एस. 2016 की परीक्षा के अंतिम परिणाम में 45वीं रैंक व पार्थ शर्मा ने 181वीं रैंक प्राप्त किया है।
दोनों छात्रों ने जानकारी दी कि गिट्स सेे बी.टेक. की पढाई के दौरान ही वे पूरी तरह से राजस्थान प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिए समर्पित थे जिसमें उन्हें गिट्स के शिक्षकों का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। दृढ निश्चय एवं मजबूत इरादे की वजह से ही यह चयन हो पाया है। गिट्स के इलेक्टाªेनिक्स व कम्यूनिकेशन ब्रांच के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव माथुर व समस्त अध्यापक गणांे का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहां तक पहुचने में इन सबका मार्ग दर्शन बहुत सराहनीय रहा है।
गिट्स के डायरेक्टर डाॅ. विकास मिश्र एवं वित नियत्रंक श्री. बी. एल जागिंड नेछात्रों को बधाई देते हुए कहा कि गिट्स के लिए यह गर्व की बात है दोनो विद्यार्थियों ने गिट्स का ही नाम नहीं अपितु पूरे उदयपुर का नाम रोशन किया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal