चुनावों में राजपूत समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए


चुनावों में राजपूत समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के एक प्रतिनिधिमण्डल ने नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह से मुलाकात की। क्षत्रिय महासभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष मांग की कि वे आगामी विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में यहां के क्षत्रिय राजपूत समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिलाएं।

 

चुनावों में राजपूत समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए

मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के एक प्रतिनिधिमण्डल ने नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह से मुलाकात की। क्षत्रिय महासभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष मांग की कि वे आगामी विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में यहां के क्षत्रिय राजपूत समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिलाएं।

इस पर राजनाथसिंह ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि मेवाड में इस बार क्षत्रिय समाज को पूरा ध्यान रखा जाएगा। क्षत्रिय महासभा ने श्री सिंह को  मेवाड़ आने का न्यौता भी दिया।

क्षत्रिय महासभा ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बालूसिंह कानावत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल दिल्ली पहुंचा और वहां भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह से मुलाकात की।

इस दौरान महासभा अध्यक्ष बालुसिंह कानावत ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष मांग रखी कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मेवाड़-वागड क्षेत्र में राजपूत प्रत्याशियों को बराबर का प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए। संभाग में कम से कम आठ सीटों पर क्षत्रिय समाज के प्रत्याशियों को मौका मिलना चाहिए। इस पर श्री सिंह ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि इसमें पूर्व सहयोग व ध्यान रखा और जाएगा।

राजनाथसिंह से मुलाकात और चर्चा के दौरान महासभा के मनोहरसिंह थाणा, अशोकसिंह नेतावल, भूपेन्द्रसिंह बण्डोली, चन्द्रवीरसिंह जगपुरा, गोविन्दसिंह, कमलसिंह सहित कई गणमान्यजन मौजूद थे। सभी ने भाजपा अध्यक्ष को मेवाड़ आने का न्यौता भी दिया। बाद में क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों ने जयपुर आकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे सिंधिया से भी मुलाकात की तथा अपनी प्रमुख मांग उनके समक्ष रखी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags