ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-उदयपुर का शुभारम्भ


ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-उदयपुर का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि किसान राजस्थान के विकास का पार्टनर है और जब तक किसान मजबूत नहीं होगा तब तक प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता। इसीलिए किसानों एवं पशुपालकों को समृद्ध और सम्पन्न बनाने के लक्ष्य को लेकर हमारी सरकार ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘ग्राम-उदयपुर’ में शामिल होकर संभाग के किसान कृषि, एग्रो-प्रोसेसिंग, पषुपालन, मत्स्य पालन, जैविक कृषि एवं डेयरी के क्षेत्र में नवाचार और तकनीक को सीखकर तरक्की का नया अध्याय लिखेंगे।

 
ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-उदयपुर का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि किसान राजस्थान के विकास का पार्टनर है और जब तक किसान मजबूत नहीं होगा तब तक प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता। इसीलिए किसानों एवं पशुपालकों को समृद्ध और सम्पन्न बनाने के लक्ष्य को लेकर हमारी सरकार ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘ग्राम-उदयपुर’ में शामिल होकर संभाग के किसान कृषि, एग्रो-प्रोसेसिंग, पषुपालन, मत्स्य पालन, जैविक कृषि एवं डेयरी के क्षेत्र में नवाचार और तकनीक को सीखकर तरक्की का नया अध्याय लिखेंगे। श्रीमती राजे मंगलवार को उदयपुर के सीटीएई काॅलेज ग्राउण्ड में प्रदेश के तीसरे ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने झालावाड़ जिले में ग्राम सरेड़ी के प्रभुलाल साहू सहित अन्य किसानों का उदाहरण देते हुए कहा कि ग्राम का आयोजन प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाकर उनकी जिंदगी बदल रहा है। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-उदयपुर का शुभारम्भ

26 वन उपज ट्रांजिट परमिट से मुक्त

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय समुदाय की मांग को देखते हुए हमने तेंदू फल, रतनजोत बीज, पुआड, आंवला फल, महुआ, महुआ बीज सहित 26 वन उपजों को ट्रांजिट परमिट से मुक्त कराया है। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश में चार फसलों मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर एक साथ खरीद की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए इस बार प्रदेष में 52 खरीद केन्द्र बढ़ाए गये हैं।

बनाएंगे 75 हजार करोड़ के ब्याज मुक्त फसली ऋण का रिकाॅर्ड

श्रीमती राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों को पिछले साढे़ तीन वर्षाें में करीब 57 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण दिया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में हम 75 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण देकर देश में एक नया रिकाॅर्ड बनायेंगे, जबकि पिछली सरकार ने 5 वर्षों में सिर्फ 25 हजार करोड़ रूपये का ही ब्याज मुक्त फसली ऋण दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने साढ़े तीन वर्षों में 1 हजार 654 करोड़ रूपये का मध्यकालीन ऋण भी दिया।

भूमि विकास बैंको से किसानों को मिलेगा साढे़ 5% ब्याज दर पर ऋण

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए हम भूमि विकास बैंकों और जिला सहकारी बैंकों की ब्याज दर लगातार घटा रहे हैं। पिछली सरकार में भूमि विकास बैंकों से किसानों को जो ऋण 12% या उससे अधिक ब्याज दर पर मिलता था, उसे घटाकर हमने 7 % किया और वर्तमान में तो हम 6.7% ब्याज दर पर ही किसानों को ऋण उपलब्ध करा रहे हैं। ब्याज दर को अब साढे़ 5% तक कर दिया जाएगा।

किसानों की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ 12 गुना बढ़ाया

श्रीमती राजे ने कहा कि ऋणी किसानों का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत बीमा लाभ हमारी सरकार ने 50 हजार से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दिया है। अगले वित्तीय वर्ष में इसे 10 लाख रुपये किया जाएगा। इस वर्ष करीब 25 लाख किसानों को इस बीमा योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि 55 रुपये वार्षिक किस्त वाली इस बीमा योजना में किसान से केवल साढे़ 27 रुपये ही लिए जाते हैं, बाकी की आधी राशि सहकारी बैंकों द्वारा जमा कराई जाती है। पंजाब में 120 रूपये की पूरी वार्षिक किस्त किसानों को ही देनी होती है और इसमें 5 लाख रूपये तक का ही बीमा हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषक साथी सहायता योजना में पहले दी जाने वाली एक लाख रुपए की सहायता को बढ़ाकर हमने 2 लाख रुपए कर दिया है। खेती करते समय दुर्घटनाग्रस्त होने या मृत्यु होने पर किसान और खेतीहर मजूदर को अब तक हमने 125 करोड़ रूपये की सहायता प्रदान की है। श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश में डेयरी उद्योग को नई ऊंचाईयां प्रदान करने एवं मिल्क यूनियनों को सशक्त बनाने के लिए राज्य में 100 करोड़ रुपये का फण्ड बनाया जा रहा है। इस फण्ड से 9 लाख दुग्ध उत्पादकों को सीधा लाभ मिलेगा।

ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-उदयपुर का शुभारम्भ

छोटे किसानों के लिए कृषि उपकरण वितरण केन्द्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लघु एवं लघु सीमान्त कृषकों को अच्छे कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के लिए कस्टम हायरिंग सेन्टर योजना शुरू की गयी है। इसके लिए टैªक्टर और कृषि उपकरण निर्माता कम्पनियों टैफे, महिन्द्रा तथा एम-3 एग्री सर्विसेज के साथ एमओयू किया गया है। ये कंपनियां तीन वर्षों में राज्य में 2 हजार 652 कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापित करेंगी। इनमें से इस वर्ष 750 सेन्टर स्थापित किए जा रहे हैं।

ग्राम-उदयपुर के पार्टनर कन्ट्री उज्बेकिस्तान के राजदूत श्री फरहौद अरजिएव ने कहा कि उनका देश इन्टेन्सिव गार्डनिंग, ग्रीन हाउस तकनीक सहित कृषि से जुडे़ विभिन्न क्षेत्रों में राजस्थान के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में संयुक्त परियोजना शुरू करने की संभावनाएं भी खोजी जाएंगी। उन्होंने प्रदेश के उद्यमियों को उज्बेक एग्रीटेक एक्सपो सहित अपने देश के विभिन्न आयोजनों में शामिल होने के लिए आंमत्रित भी किया। श्री अरजिएव ने ग्राम-उदयपुर में उज्बेकिस्तान को पार्टनर कन्ट्री बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे उनके देश को भारत में हो रहे कृषि नवाचारों को जानने का अवसर मिला है।

इससे पहले मुख्यमंत्री श्रीमती राजे, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय ग्राम-उदयपुर आयोजन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री ने इस अवसर पर ग्राम आयोजन के ब्रोशर, उदयपुर संभाग में एग्री वैल्यू चैन, मत्स्य पालन विकास, लघु वन उपज उत्पादन एवं प्रोत्साहन, खेती एवं उद्यानिकी विकास की संभावनाओं के विषयों पर नाॅलेज पेपर तथा किसानों के लिए हिन्दी बुकलेट का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर फिक्की के सेक्रेटरी जनरल डाॅ. संजय बारू, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, सहकारिता एवं गोपालन मंत्री श्री अजय सिंह किलक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बाबूलाल वर्मा, राजस्व मंत्री श्री अमराराम, गोपालन राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री श्री धनसिंह रावत, पीएचईडी एवं भू-जल राज्य मंत्री श्री सुशील सुषील कटारा, सांसद श्री मानशंकर निनामा, श्री अर्जुन लाल मीणा, संसदीय सचिव श्री भीमा भाई, राजस्थान राज्य बीज निगम के चेयरमैन श्री शम्भू सिंह खेतासर, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन श्री जगमोहन सिंह बघेल, राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन श्री गोवर्धन राइका सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, अन्तरराष्ट्रीय अतिथि, उद्योगपति, औद्योगिक प्रतिनिधि एवं उदयपुर संभाग से बड़ी संख्या में आये किसान एवं पशुपालक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस दौरान महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण भी किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags